हरदोई: कोरोना वायरस को लेकर देश में हुए लॉकडाउन के बाद लोगों को आवश्यक वस्तुएं उनके घर पर ही मुहैया कराने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू की थी. इसके तहत इसके अनुपालन के लिए एक कंट्रोल रूम का गठन किया गया था, जिसमें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति डोर टू डोर पहुंचाने का काम शुरू किया गया
साथ ही अधिकारियों को आवश्यकता पड़ने पर भेजने के लिए कॉल आने के बाद निर्देशित किया जाता है, लेकिन ऐसे में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और इमरजेंसी सेवाओं के लिए खोले गए. इस कंट्रोल रूम में तमाम ऐसी कॉल आ रही हैं जिससे अधिकारी भी परेशान हैं.
![administration got upset with the demand of the people](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-har-03-demand-byte-vis-up10014_04042020222644_0404f_1586019404_116.jpg)
दरअसल, फोन करने वाले लोग पान मसाला और समोसे की डिमांड कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन लोगों को फोन पर ही समझाने का प्रयास कर रहा है और उन्हें इसकी गंभीरता समझा रहा है, लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं. हालांकि प्रशासन का दावा है कि लोगों को समझाया जा रहा है. अगर लोग नहीं माने तो उनकी तस्दीक कराई जाएगी.
आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए जनपद में कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम में कोई हल्दी खत्म होने पर हल्दी घर तक पहुंचाने के लिए तो कोई समोसा और कोई पान मसाला की डिमांड कर रहा है. ऐसे लोगों को फोन पर समझाया जा रहा है कि इस तरह की डिमांड न करें, लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं. वहीं अगर लोग नहीं माने तो उनकी तस्दीक भी कराई जाएगी.
-संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी