ETV Bharat / state

हरदोईः नॉन वेंडिंग जोन में अतिक्रमण पर लगेगा दोगुना जुर्माना, सफाई नायकों पर भी होगी कार्रवाई - hardoi municipality news

यूपी के हरदोई जिले को वेंडिंग जोन और नॉन वेंडिंग जोन में बांटा गया था. जाम की स्थिति पैदा न हो इसके लिए 22 वेंडिंग और 25 नॉन वेंडिंग जोन बनाए गए थे. इसका ठेला लगाने वाले और अतिक्रमण करने वाले पालन नहीं कर रहे हैं. इसलिए नगर पालिका ने इन पर दोगुना जुर्माना लगाने का फैसला लिया है.

हरदोई समाचार
नॉन वेंडिंग जोन में अतिक्रमण पर लगेगा दोगुना जुर्माना.
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 2:53 AM IST

हरदोईः जिले में जाम की समस्या से निपटने के लिए समय-समय पर तमाम रणनीतियां तैयार की जाती हैं. इसी के तहत जिले को पूर्व में वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोनों में बांटा गया था, लेकिन आज भी जिले में जगह-जगह अतिक्रमण देखने को मिल रहा है. अब नगर पालिका ने एक बार फिर इस समस्या से निजात पाने की रणनीति तैयार की है.

नॉन वेंडिंग जोन में अतिक्रमण पर लगेगा दोगुना जुर्माना.

नगर पालिका ने नॉन वेंडिंग जोन में ठेले आदि लगा कर अतिक्रमण फैलाने वालों के ऊपर दोगुना जुर्माना लगाए जाने का निर्णय लिया है. इतना ही नहीं संबंधित क्षेत्र के सफाई नायकों को भी अब इस तरफ खास ध्यान देने का निर्देश दिया है. नगर पालिका ने कहा कि अगर सफाई नायक इस ध्यान नहीं देते हैं तो इनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी.

जिले में 22 वेंडिंग तो 25 नॉन वेंडिंग जोन निर्धारित किए जा चुके हैं. यहां 30 मीटर का दायरा मापने के लिए पीली पट्टी बनाई गई हैं. जिससे कि लोगों को इस दायरे की जानकारी इन पट्टियों के जरिए हो सके. इसके बावजूद दुकान लगाने वाले इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

यह हैं नॉन वेंडिंग जोन
जिलाधिकारी कार्यालय, निरीक्षण भवन के सामने, सिनेमा चौराहे, सोल्जर बोर्ड चौराहा, कचहरी रोड, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिला जज आवास के आस पास, जिला चिकित्सालय के सामने, रेलवे स्टेशन के आस पास, पुलिस लाइन गेट पर, जिंदपीर चौराहे पर, रेलवे गंज चौकी के पास, पुलिस लाइन गेट से डीएम चौराहे तक, नुमाइश चौराहे, बड़े चौराहे और छोटे चौराहे समेत कुल 25 जगहों को चिन्हित किया गया है.

इसे भी पढ़ें-आमिर को पुकार रहा उनका पैतृक गांव हरदोई का अख्तियारपुर

यह हैं वेंडिंग जोन
रेलवेगंज में ओवर ब्रिज के नीचे, महोलिया शिवपाल में ओवर ब्रिज के नीचे, महोलिया में ओवर ब्रिज के काली मंदिर के पास तक, सर्कुलर रोड पर राम जानकी मंदिर के पास से लखनऊ चुंगी तक, सर्कुलर रोड पर आईटीआई के पास से नाला पुलिया तक, सांडी रोड पर पावर हाउस से सांडी चुंगी तक, कैनाल रोड पर ग्रामीण बैंक के पास से सीडीओ आवास के पास तक, कैनाल रोड पर कैनाल कार्यालय से कोयल बाग कॉलोनी तक.

घंटाघर रोड पर पेट्रोल पंप से जीआईसी गेट तक, बिलग्राम रोड पर कब्रिस्तान के सामने से चुंगी तक, बावन रोड पर पालिका की दुकानों के आगे, नुमाइश चौराहे से पावर हाउस के पास तक, डॉक्टर रामदत्त चौराहे से छोटे चौराहे तक, सदर बाजार में महाराज सिंह पार्क के पास से ताड़ीखाना तिराहे तक, हिंदी पाठशाला तिराहे से जामा मस्जिद के पास तक. कुल 22 जगहों को वेंडिंग जोन बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, महराजगंज में नई एडवायजरी जारी

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने कहा की इस मुहीम को लागू करने का उद्देश्य शहर को स्वच्छ बनाना और जाम की समस्या को दूर करना था. साथ ही उन्होंने पटरी दुकानदारों और ठेले वालों को कोई भी समस्या न होने के इंतजाम भी किए गए थे, लेकिन आज भी लोग नॉन वेंडिंग जोन में अतिक्रमण फैला रहे हैं. ऐसे लोगों के ऊपर अब दोगुना जुर्माना लगाए जाने की रणनीति नगर पालिका ने तैयार की है.

हरदोईः जिले में जाम की समस्या से निपटने के लिए समय-समय पर तमाम रणनीतियां तैयार की जाती हैं. इसी के तहत जिले को पूर्व में वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोनों में बांटा गया था, लेकिन आज भी जिले में जगह-जगह अतिक्रमण देखने को मिल रहा है. अब नगर पालिका ने एक बार फिर इस समस्या से निजात पाने की रणनीति तैयार की है.

नॉन वेंडिंग जोन में अतिक्रमण पर लगेगा दोगुना जुर्माना.

नगर पालिका ने नॉन वेंडिंग जोन में ठेले आदि लगा कर अतिक्रमण फैलाने वालों के ऊपर दोगुना जुर्माना लगाए जाने का निर्णय लिया है. इतना ही नहीं संबंधित क्षेत्र के सफाई नायकों को भी अब इस तरफ खास ध्यान देने का निर्देश दिया है. नगर पालिका ने कहा कि अगर सफाई नायक इस ध्यान नहीं देते हैं तो इनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी.

जिले में 22 वेंडिंग तो 25 नॉन वेंडिंग जोन निर्धारित किए जा चुके हैं. यहां 30 मीटर का दायरा मापने के लिए पीली पट्टी बनाई गई हैं. जिससे कि लोगों को इस दायरे की जानकारी इन पट्टियों के जरिए हो सके. इसके बावजूद दुकान लगाने वाले इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

यह हैं नॉन वेंडिंग जोन
जिलाधिकारी कार्यालय, निरीक्षण भवन के सामने, सिनेमा चौराहे, सोल्जर बोर्ड चौराहा, कचहरी रोड, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिला जज आवास के आस पास, जिला चिकित्सालय के सामने, रेलवे स्टेशन के आस पास, पुलिस लाइन गेट पर, जिंदपीर चौराहे पर, रेलवे गंज चौकी के पास, पुलिस लाइन गेट से डीएम चौराहे तक, नुमाइश चौराहे, बड़े चौराहे और छोटे चौराहे समेत कुल 25 जगहों को चिन्हित किया गया है.

इसे भी पढ़ें-आमिर को पुकार रहा उनका पैतृक गांव हरदोई का अख्तियारपुर

यह हैं वेंडिंग जोन
रेलवेगंज में ओवर ब्रिज के नीचे, महोलिया शिवपाल में ओवर ब्रिज के नीचे, महोलिया में ओवर ब्रिज के काली मंदिर के पास तक, सर्कुलर रोड पर राम जानकी मंदिर के पास से लखनऊ चुंगी तक, सर्कुलर रोड पर आईटीआई के पास से नाला पुलिया तक, सांडी रोड पर पावर हाउस से सांडी चुंगी तक, कैनाल रोड पर ग्रामीण बैंक के पास से सीडीओ आवास के पास तक, कैनाल रोड पर कैनाल कार्यालय से कोयल बाग कॉलोनी तक.

घंटाघर रोड पर पेट्रोल पंप से जीआईसी गेट तक, बिलग्राम रोड पर कब्रिस्तान के सामने से चुंगी तक, बावन रोड पर पालिका की दुकानों के आगे, नुमाइश चौराहे से पावर हाउस के पास तक, डॉक्टर रामदत्त चौराहे से छोटे चौराहे तक, सदर बाजार में महाराज सिंह पार्क के पास से ताड़ीखाना तिराहे तक, हिंदी पाठशाला तिराहे से जामा मस्जिद के पास तक. कुल 22 जगहों को वेंडिंग जोन बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, महराजगंज में नई एडवायजरी जारी

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने कहा की इस मुहीम को लागू करने का उद्देश्य शहर को स्वच्छ बनाना और जाम की समस्या को दूर करना था. साथ ही उन्होंने पटरी दुकानदारों और ठेले वालों को कोई भी समस्या न होने के इंतजाम भी किए गए थे, लेकिन आज भी लोग नॉन वेंडिंग जोन में अतिक्रमण फैला रहे हैं. ऐसे लोगों के ऊपर अब दोगुना जुर्माना लगाए जाने की रणनीति नगर पालिका ने तैयार की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.