ETV Bharat / state

हरदोईः इलाज के अभाव में मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि बुखार से पीड़ित मरीज को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए थे. जहां उन्हें इलाज के लिए कोई चिकित्सक नहीं मिला, जिससे इलाज के अभाव में मरीज की मौत हो गई.

इलाज के अभाव में मरीज की मौत
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 2:14 PM IST

हरदोईः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए भले ही सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों के प्रभारियों को मुख्यालय ना छोड़ने के आदेश दिया है, लेकिन इन आदेशों का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के अभाव में एक मरीज की मौत ह गई. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

इलाज के अभाव में मरीज की मौत.


क्या है पूरा मामला-

  • घटना जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर की हैं.
  • लोगों का आरोप है कि परमाई लाल अपने भाई फूलचंद्र को तेज बुखार आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.
  • जहां उन्हें इलाज के लिए कोई चिकित्सक नहीं मिला जिसके बाद वह लोग नजदीक एक झोलाछाप चिकित्सक से दवा लेने गए.
  • जहां उसकी हालत और बिगड़ गई. वहां से उसे लेकर पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
  • परिजनों का कहना है कि अगर समय पर उनके भाई का इलाज हो जाता तो उनके भाई की जान बच सकती थी.
  • चिकित्सकों की लापरवाही और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर न होने के कारण उनके भाई की मौत हुई है.

बुखार से ग्रसित अवस्था में लेकर वह लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्हें इलाज के लिए कोई चिकित्सक नहीं मिला. जिसके चलते मेरे भाई की मौत हो गई.

-परमाई लाल, मृतक का भाई

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में एक ही चिकित्सक तैनात है. वहां स्टाफ की कमी है, ऐसी में एक ही चिकित्सक के द्वारा काम चलाया जा रहा है.
-एस के रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

हरदोईः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए भले ही सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों के प्रभारियों को मुख्यालय ना छोड़ने के आदेश दिया है, लेकिन इन आदेशों का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के अभाव में एक मरीज की मौत ह गई. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

इलाज के अभाव में मरीज की मौत.


क्या है पूरा मामला-

  • घटना जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर की हैं.
  • लोगों का आरोप है कि परमाई लाल अपने भाई फूलचंद्र को तेज बुखार आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.
  • जहां उन्हें इलाज के लिए कोई चिकित्सक नहीं मिला जिसके बाद वह लोग नजदीक एक झोलाछाप चिकित्सक से दवा लेने गए.
  • जहां उसकी हालत और बिगड़ गई. वहां से उसे लेकर पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
  • परिजनों का कहना है कि अगर समय पर उनके भाई का इलाज हो जाता तो उनके भाई की जान बच सकती थी.
  • चिकित्सकों की लापरवाही और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर न होने के कारण उनके भाई की मौत हुई है.

बुखार से ग्रसित अवस्था में लेकर वह लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्हें इलाज के लिए कोई चिकित्सक नहीं मिला. जिसके चलते मेरे भाई की मौत हो गई.

-परमाई लाल, मृतक का भाई

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में एक ही चिकित्सक तैनात है. वहां स्टाफ की कमी है, ऐसी में एक ही चिकित्सक के द्वारा काम चलाया जा रहा है.
-एस के रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Intro:फीड wrap से भेजी गयी है
file name--
up_har_01_laparwahi_vis_UP10014

स्लग--सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के अभाव को लेकर मरीज की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा

एंकर--मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए भले ही सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों के प्रभारियों को मुख्यालय ना छोड़ने के आदेश दिए हों लेकिन हरदोई में इन आदेशों का कोई फर्क नहीं पड़ रहा है हरदोई में सरकारी अस्पताल में इलाज के अभाव का आरोप लगाकर मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा परिजनों का आरोप है कि वह लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर गए लेकिन उनका वहां पर डॉक्टर की अनुपस्थिति के चलते इलाज नहीं हो पाया जिसके बाद वह लोग अपने मरीज को इलाज के लिए एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए जहां उसकी मौत हो गई परिजनों के मुताबिक समय से अगर सरकारी अस्पताल में उनके मरीज को इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी फिलहाल इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्टाफ की कमी का हवाला देकर अपनी सफाई देने में जुटे हैं।


Body:vo--मरीज के शव को रखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा करने की यह तस्वीरें हरदोई जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर की हैं जहां एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। सरकारी अस्पताल में हंगामा काट रहे इन लोगों का आरोप है कि कस्बा हरपालपुर के रहने वाले अपने भाई फूलचंद्र को बुखार से ग्रसित अवस्था में लेकर वह लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्हें इलाज के लिए कोई चिकित्सक नहीं मिला जिसके बाहर वह लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ही नजदीक एक झोलाछाप चिकित्सक के यहां दवा लेने गए जहां उसकी हालत और बिगड़ गई वह लोग उसे लेकर पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सक के ना होने की वजह से उसके भाई की मौत हो गई परिजनों का कहना है कि अगर समय पर उनके भाई का इलाज हो जाता और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक मौजूद होते तो उनके भाई की जान बच सकती थी लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न बैठने के कारण उनके भाई की मौत हुई है।इस मामले में चिकित्सक और स्टाफ की कमी का हवाला देकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपनी सफाई देने में जुटे हैं।

बाइट-- परमाई लाल मृतक का भाई
बाइट-- एस के रावत मुख्य चिकित्सा अधिकारी


Conclusion:voc--इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र कुमार रावत का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में एक ही चिकित्सक तैनात है जिसके चलते कभी विजिट के लिए भी जाना पड़ता है तो कभी मीटिंग में भी आना पड़ता है ऐसी दशा में एक ही चिकित्सक के द्वारा काम चलाया जा रहा है वहां स्टाफ की कमी है इसलिए हर समय चिकित्सक का मिल पाना मुश्किल है फिलहाल वह इस मामले की जांच करा रहे हैं।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.