ETV Bharat / state

...जब निकाह के मौके पर दोस्तों ने गिफ्ट में दी प्याज की टोकरी - हरदोई समाचार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखते ही सब हंस पड़ेगें. जिले में एक निकाह के अवसर पर दुल्हे के कुछ दोस्तों ने गिफ्ट में 2 किलो प्याज की टोकरी भेंट कर दिए जो कि लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है.

etv bharat
गिफ्ट में मिली प्याज की टोकरी
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 1:12 PM IST

हरदोई: बढ़ती हुई प्याज की कीमतों के असर आम जनता पर भारी पड़ रहा हैं. अभी तक लोगं ने निकाह या शादी जैसे अवसर पर महंगे गिफ्ट आपने लोगों को गिफ्ट देते हुए देखा होगा. जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दुल्हे के कुछ दोस्त निकाह में स्टेज पर पहुंचकर गिफ्ट में एक टोकरी दी. दुल्हे ने जब टोकरी खोला तो उसमें प्याज भरा हुआ था जिसे देख आस-पास लोग हंसने लगे. इस दृश्य को लोग अपने कैमरे में कैद करने लगे जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया है.

गिफ्ट में मिली प्याज की टोकरी.

निकाह में दोस्तों ने दिया प्याज

  • प्याज की बढ़ी कीमतों से आजिज आकर कुछ दोस्तों ने निकाह के मौके पर प्याज भेंट कर दिया.
  • इस दृश्य को देखने और अपने कैमरे में कैद करने के लिए बारातियों में होड़ मच गई.
  • जिले के खलील मोहल्ला के निवासी जनाब आसिफ का निकाह था.
  • खुशगवार मौके पर उनके समाजसेवी दोस्तों ने मजाक करने से नहीं चूके.
  • उमेश गुप्ता, प्रसिद्ध शायर फैज हैदर वारसी और अन्य दोस्तों ने मिलकर आसिफ को गिफ्ट में प्याज दे दिया.
  • दूल्हा आसिफ ने जैसे ही गिफ्ट खोला तो दो किलो प्याज पाया जिसे देखकर पंडाल हंसी से गूंज उठा.
  • बरातियों और जनातियों में यह दृश्य देखने और अपने कैमरे में कैद करने की होड़ लग गई.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: खिलाड़ियों के लिए वरदान बने इमरान, बच्चों को रोजाना कराते हैं निशुल्क प्रैक्टिस

हरदोई: बढ़ती हुई प्याज की कीमतों के असर आम जनता पर भारी पड़ रहा हैं. अभी तक लोगं ने निकाह या शादी जैसे अवसर पर महंगे गिफ्ट आपने लोगों को गिफ्ट देते हुए देखा होगा. जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दुल्हे के कुछ दोस्त निकाह में स्टेज पर पहुंचकर गिफ्ट में एक टोकरी दी. दुल्हे ने जब टोकरी खोला तो उसमें प्याज भरा हुआ था जिसे देख आस-पास लोग हंसने लगे. इस दृश्य को लोग अपने कैमरे में कैद करने लगे जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया है.

गिफ्ट में मिली प्याज की टोकरी.

निकाह में दोस्तों ने दिया प्याज

  • प्याज की बढ़ी कीमतों से आजिज आकर कुछ दोस्तों ने निकाह के मौके पर प्याज भेंट कर दिया.
  • इस दृश्य को देखने और अपने कैमरे में कैद करने के लिए बारातियों में होड़ मच गई.
  • जिले के खलील मोहल्ला के निवासी जनाब आसिफ का निकाह था.
  • खुशगवार मौके पर उनके समाजसेवी दोस्तों ने मजाक करने से नहीं चूके.
  • उमेश गुप्ता, प्रसिद्ध शायर फैज हैदर वारसी और अन्य दोस्तों ने मिलकर आसिफ को गिफ्ट में प्याज दे दिया.
  • दूल्हा आसिफ ने जैसे ही गिफ्ट खोला तो दो किलो प्याज पाया जिसे देखकर पंडाल हंसी से गूंज उठा.
  • बरातियों और जनातियों में यह दृश्य देखने और अपने कैमरे में कैद करने की होड़ लग गई.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: खिलाड़ियों के लिए वरदान बने इमरान, बच्चों को रोजाना कराते हैं निशुल्क प्रैक्टिस

Intro:एंकर--बढ़ती हुई प्याज की कीमतों के असर आम आम जनता पर भी पड़ रहा है ।अभी तक अपने निकाह या शादी जैसे अवसर पर महंगे गिफ्ट लोगो को देते हुए देखा होगा।पर हरदोई में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे लोग अपने मोबाइल में कैद करने लगे। मौका था एक निकाह का ,लड़के कुछ दोस्त इस निकाह में शामिल होने आए थे। जाते समय उन्होंने लड़के को स्टेज पर पहुच कर गिफ्ट में एक टोकरी दी और उसको खोलने की बात कही। लड़के के खोलने पर टोकरी प्याज से भरी थी जिसे देख आस पास लोग हसने लगे ।लोग इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया,जिसके बाद अब ये लोगो मे चर्चा का विषय है।
Body:Vo--प्याज की बढ़ी कीमतों से आजिज आकर शहर के कुछ चुनिंदा समाज सेवियों ने दोस्त के निकाह के मौके पर प्याज भेंट कर व्यवस्था पर तंज कसा है निकाह के मौके पर इस दृश्य को देखने और अपने कैमरे में कैद करने की जनातियों और बारातियों में होड़ लग गई। मौका था मोहल्ला खलील के जनाब आसिफ के निकाह का। ऐसे खुशगवार मौके उनके समाजसेवी दोस्त मजाक करने से नहीं चूके। समाजसेवी चौधरी उमेश गुप्ता, प्रसिद्ध शायर फैज हैदर वारसी, प्रख्यात चिकित्सक मनीष शर्मा, कुलदीप राठौर और रेयान खां ने अपने अजीज दोस्त आसिफ को गिफ्ट हैम्पर दिया। लेकिन दूल्हा आसिफ ने जैसे ही गिफ्ट हैंपर खोला तो दो किलो प्याज देखकर पंडाल हंसी से गूंज उठा। बरातियों और जनातियों में यह दृश्य देखने और अपने कैमरे में कैद करने की होड़ लग गई। देखने में यह गिफ्ट हैंपर भले ही हंसी का एक प्रायोजित ड्रामा लगता हो लेकिन यह गिफ्ट कहीं न कहीं व्यवस्था पर जबरदस्त चोट करता है।
बाईट--फैज अहमद--शायर
बाइट--उमेश गुप्ता समाजसेवीConclusion:Voc-- इस बारे में गिफ्ट में प्याज देने वाले लोगों का कहना है कि पहले तो उन्होंने सिर्फ मजाक मैं ही इसे सोचा था लेकिन फिर यहां एक तंज भी हो गया की बढ़ती हुई महंगाई पर या तंज है प्याज हमारे थाली से गायब होता जा रहा है ऐसे में बढ़ती महंगाई को लेकर की गई इस चोट से सरकार को सबक लेना चाहिए।
आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.