हरदोई: जिले में समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार युवक के सामने आवारा गोवंश का झुंड आ गया. आवारा गोवंश के झुंड को बचाने के प्रयास में युवक की बाइक अनियंत्रित हो गई. युवक का सड़क किनारे लगे खेत में कटीले तार से पैर कट गया. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
- हादसा हरदोई जिले के थाना मझिला इलाके का है.
- जहां औड़री गांव के रहने वाला युवक पड़ोसी गांव बढैया में एक समारोह में शिरकत करने गए थे.
- बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहे थे.
- गांव के नजदीक पहुंचते ही आवारा गोवंश का झुंड सामने आ गया.
- आवारा गोवंश को बचाने के प्रयास में विपिन की बाइक अनियंत्रित हो गई.
- विपिन सड़क किनारे खेत में लगे कटीले तार से टकरा गया, जिससे उसका पैर कट गया.
- सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद पहुंचे.
इसे भी पढ़ें-हरदोई: पुलिस ने 3 गो तस्करों को किया गिरफ्तार, 10 गोवंश बरामद
जहां से उसे हरदोई रेफर कर दिया गया, यहां अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.
मेरा भाई पड़ोस के गांव में एक समारोह में गया हुआ था. जहां से वह बाइक से वापस लौट रहा था. गांव के नजदीक पहुंचते ही अचानक आवारा गोवंश का झुंड सामने से आ गया. जिस को बचाने के प्रयास में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई. सड़क किनारे खेत में लगे तार से वह टकरा गया, जिसमें फंसकर उसका पैर कट गया. उपचार के लिए उसे शाहबाद लाया गया, जहां से उसे हरदोई रेफर कर दिया गया अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उसकी मौत हो गई.
-बृजेश, मृतक के भाई