ETV Bharat / state

डीएम के आदेश पर कब्र से निकाला गया शव, जानिए क्यों

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 6:31 AM IST

हरदोई में 5 साल की मासूम की मौत के मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

कब्र से शव निकाला
कब्र से शव निकाला

हरदोई: जिले में 5 साल की मासूम की मौत के मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पिता का आरोप है कि उसकी बेटी की तबीयत बिगड़ने पर उसके गांव के मेडिकल स्टोर संचालक ने उसकी बेटी को इंजेक्शन लगा दिया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी. पिता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की. इसके बाद पूरे मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की गई. जिलाधिकारी के आदेश पर कब्र से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मासूम की मौत के राज से पर्दा उठेगा.

कब्र से निकाला गया शव.

हरपालपुर थाने का मामला

मामला हरपालपुर थाना के चाऊँपुर गांव का है. इसी गांव के रहने वाले रिजवान ने आरोप लगाया है कि विगत 20 मई को वह अपनी 5 माह की बीमार बेटी रीवा को लेकर गांव के ही एक मेडिकल स्टोर पर दवाई दिलाने के लिए गया था. मेडिकल स्टोर संचालक ने उसकी बेटी को मना करने पर भी इंजेक्शन लगा दिया. इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो वह उसे लेकर फर्रुखाबाद जाने लगा. रास्ते में उसकी मौत हो गई. उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की तो जिलाधिकारी से इस पूरे मामले की शिकायत की.

पढ़ें: अब्दुल हक ने पेश की मिसाल, हिंदू रीति-रिवाजों से किया वृद्ध का अंतिम संस्कार

जिलाधिकारी ने कब्र से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश जारी किया. जिलाधिकारी के आदेश के बाद गुरुवार को शव को कब्र से मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतका की मौत की वजह साफ हो सकेगी.

हरदोई: जिले में 5 साल की मासूम की मौत के मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पिता का आरोप है कि उसकी बेटी की तबीयत बिगड़ने पर उसके गांव के मेडिकल स्टोर संचालक ने उसकी बेटी को इंजेक्शन लगा दिया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी. पिता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की. इसके बाद पूरे मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की गई. जिलाधिकारी के आदेश पर कब्र से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मासूम की मौत के राज से पर्दा उठेगा.

कब्र से निकाला गया शव.

हरपालपुर थाने का मामला

मामला हरपालपुर थाना के चाऊँपुर गांव का है. इसी गांव के रहने वाले रिजवान ने आरोप लगाया है कि विगत 20 मई को वह अपनी 5 माह की बीमार बेटी रीवा को लेकर गांव के ही एक मेडिकल स्टोर पर दवाई दिलाने के लिए गया था. मेडिकल स्टोर संचालक ने उसकी बेटी को मना करने पर भी इंजेक्शन लगा दिया. इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो वह उसे लेकर फर्रुखाबाद जाने लगा. रास्ते में उसकी मौत हो गई. उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की तो जिलाधिकारी से इस पूरे मामले की शिकायत की.

पढ़ें: अब्दुल हक ने पेश की मिसाल, हिंदू रीति-रिवाजों से किया वृद्ध का अंतिम संस्कार

जिलाधिकारी ने कब्र से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश जारी किया. जिलाधिकारी के आदेश के बाद गुरुवार को शव को कब्र से मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतका की मौत की वजह साफ हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.