हरदोई: जनपद में छज्जा गिरने से मलबे में दबकर एक वृद्धा की मौत हो गई, जबकि उसकी पौत्री घायल हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायल पौत्री का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. राजस्व विभाग की टीम मौके पर जानमाल के नुकसान का आकलन करने में जुटी है.
क्या है पूरा मामला
- मामला थाना माधौगंज इलाके के अटवा अली मर्दानपुर गांव का है.
- वृद्धा अल्ला रखी दरवाजे पर खड़ी थी और उसकी पौत्री खेल रही थी.
- अचानक घर का छज्जा टूटकर गिरने से अल्लाह रखी और उसकी पौत्री मलबे में दब गए.
- पड़ोसियों और परिजनों ने मलबे में दबी अल्लाह रखी और उसकी पौत्री को बाहर निकाला, लेकिन तब तक अल्लाह रखी की मौत हो गई थी.
- राजस्व विभाग की टीम जानमाल के नुकसान का आकलन करने में जुटी है, ताकि पीड़ित परिवार को शासन द्वारा प्रदत सहायता राशि प्रदान कराई जा सके.
वृद्धा अपने दरवाजे पर खड़ी थी. घर का छज्जा टूटकर उसके ऊपर गिर गया, जिससे वृद्धा की मौत हो गई, जबकि उसकी पौत्री को हल्की चोटें आई हैं. इस मामले में मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और विधिक कार्यवाही की जा रही है.
ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई