हरदोई: जनपद में प्रवासी मजदूरों के वापसी ने लोगों में खौफ पैदा कर दी है. प्रवासी मजदूरों को लाए जाने से पहले जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम थी. साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ठीक होकर घर भी जाने लगे थे और जनपद कोरोना मुक्त हो गया था.
लेकिन, प्रवासी मजदूरों के लौटकर वापस आने से जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. जनपद में बीते 10 दिनों में कोरोना के 20 नए मरीज सामने आए हैं और यह सभी प्रवासी मजदूर हैं.
तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या
जिले में प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन और रोडवेज की बसों के जरिए लाया जा रहा है. प्रवासी मजदूरों के लगातार आने से लोगों की बेचैनी बढ़ गई है. जनपद में कुछ दिनों पहले दो कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे. ये दोनों मरीज उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर चले गए थे. ऐसे में जनपद कोरोना वायरस से मुक्त हो गया था. लेकिन बीते 10 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों में तेजी के साथ इजाफा हुआ है.
इनमें से अधिकतर मजदूर महाराष्ट्र, गुजरात से आए हुए प्रवासी हैं. वहीं एक युवक हरियाणा और एक गाजियाबाद से वापस आया है. इन सभी को जनपद में L-1 अस्पताल में रखा गया है.
जनपद में वर्तमान समय में 20 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. यह सभी प्रवासी मजदूर हैं. इससे पहले दो कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे, जो उपचार के बाद ठीक हो गए थे. लेकिन इस वक्त संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
-जंग बहादुर यादव, सिटी मजिस्ट्रेट