ETV Bharat / state

हरदोई: अब जनसेवा केंद्रों पर भी उपलब्ध होंगे घरेलू गैस सिलिंडर - घरेलू गैस सिलिंडर

हरदोई जिले में अब जनसेवा केंद्रों पर भी घरेलू गैस सिलिंडर उपलब्ध हो सकेंगे. इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं. जिले के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों में मौजूद 45 जनसेवा केंद्रों को 9 एजेंसियों के डिस्ट्रीब्यूटर्स के माध्यम से 6-6 सिलिंडर दिए जाएंगे.

hardoi news
जन सेवा केन्द्रों में मिलेंगे घरेलू गैस सिलेंडर
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 8:21 PM IST

हरदोई: जिले में अब उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलिंडर लेने के लिए मौजूदा गैस एजेंसियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इसके लिए गांव-गांव में मौजूद जन सेवा केंद्रों पर ही ये सुविधा ग्रामीणों को उपलब्ध हो सकेगी. इसके लिए जिले के 9 गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर 45 जनसेवा केंद्र संचालकों को सिलिंडर उपलब्ध करवाएंगे. इसके लिए जन सेवा केंद्र संचालकों का कमीशन तय होगा. लेकिन ग्राहकों को पहले से तय की गई दरों पर ही सिलिंडर उपलब्ध होगा.

जिले में मौजूद जनसेवा केंद्रों पर अभी तक तमाम प्रमाण पत्रों व अन्य ऑनलाइन सुविधाओं के लिए आवेदन किया जाता था. अब सरकार ने इन जनसेवा केंद्रों पर ग्रामीणों को सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से गैस सिलिंडर वितरित करने की सुविधा देने का निर्णय लिया है. इसके लिए जिले को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी कि बीपीसीएल को शामिल कर लिया गया है.

जिले के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों में मौजूद 45 जनसेवा केंद्रों को 9 एजेंसियों के डिस्ट्रीब्यूटरों के माध्यम से 6-6 सिलिंडर दिए जाएंगे. जिसके लिए ग्राहकों से तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं ही लिया जाएगा, बल्कि जन सेवा केंद्र संचालकों को कमीशन भी दिया जाएगा. इसके लिए प्रति सिलिंडर जनसेवा केंद्र संचालकों को 10 रुपये तक का कमीशन देने की बात कही गयी है.

अभी तक जन सेवा केंद्रों पर ऑनलाइन आवेदन आदि की व्यवस्था के साथ ही, खसरा, खतौनी, आय, जाति प्रमाणपत्र व निवास और पहचान पत्र बनते थे. उसी कड़ी में इन सेवा केंद्रों को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र के दो मंत्रालयों के बीच सहमति बन गयी है. जिसके तहत अब इन जनसेवा केंद्रों पर सिलिंडर उपलब्ध कराए जाने के साथ ही नए घरेलू गैस कनेक्शन भी हो सकेंगे. इसके लिए प्रत्येक जनसेवा केंद्र को एक समय मे 6 सिलिंडर दिए जाएंगे. इस मुहिम के अन्तर्गत वो जनसेवा केंद्र आएंगे जो एजेंसियों से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं.

हरदोई: जिले में अब उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलिंडर लेने के लिए मौजूदा गैस एजेंसियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इसके लिए गांव-गांव में मौजूद जन सेवा केंद्रों पर ही ये सुविधा ग्रामीणों को उपलब्ध हो सकेगी. इसके लिए जिले के 9 गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर 45 जनसेवा केंद्र संचालकों को सिलिंडर उपलब्ध करवाएंगे. इसके लिए जन सेवा केंद्र संचालकों का कमीशन तय होगा. लेकिन ग्राहकों को पहले से तय की गई दरों पर ही सिलिंडर उपलब्ध होगा.

जिले में मौजूद जनसेवा केंद्रों पर अभी तक तमाम प्रमाण पत्रों व अन्य ऑनलाइन सुविधाओं के लिए आवेदन किया जाता था. अब सरकार ने इन जनसेवा केंद्रों पर ग्रामीणों को सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से गैस सिलिंडर वितरित करने की सुविधा देने का निर्णय लिया है. इसके लिए जिले को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी कि बीपीसीएल को शामिल कर लिया गया है.

जिले के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण अंचलों में मौजूद 45 जनसेवा केंद्रों को 9 एजेंसियों के डिस्ट्रीब्यूटरों के माध्यम से 6-6 सिलिंडर दिए जाएंगे. जिसके लिए ग्राहकों से तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं ही लिया जाएगा, बल्कि जन सेवा केंद्र संचालकों को कमीशन भी दिया जाएगा. इसके लिए प्रति सिलिंडर जनसेवा केंद्र संचालकों को 10 रुपये तक का कमीशन देने की बात कही गयी है.

अभी तक जन सेवा केंद्रों पर ऑनलाइन आवेदन आदि की व्यवस्था के साथ ही, खसरा, खतौनी, आय, जाति प्रमाणपत्र व निवास और पहचान पत्र बनते थे. उसी कड़ी में इन सेवा केंद्रों को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र के दो मंत्रालयों के बीच सहमति बन गयी है. जिसके तहत अब इन जनसेवा केंद्रों पर सिलिंडर उपलब्ध कराए जाने के साथ ही नए घरेलू गैस कनेक्शन भी हो सकेंगे. इसके लिए प्रत्येक जनसेवा केंद्र को एक समय मे 6 सिलिंडर दिए जाएंगे. इस मुहिम के अन्तर्गत वो जनसेवा केंद्र आएंगे जो एजेंसियों से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.