हरदोई: जिले में पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने के लिए निर्देश दिए गए थे. जिसमें सुलभ शौचालय, स्नान घर व वाहनों में हवा आदि सुविधाएं नि:शुल्क रूप से देने के निर्देश शासन से आये थे. जिस पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सीएम के इन निर्देशों का अनुपालन कराए जाने के लिए सभी पेट्रोल पंपों को एक नोटिस जारी किया था. जिनमें जिले के करीब 30 पेट्रोल पंप मनमाने तरीके से काम कर रहे थे. जिलाधिकारी ने मनमाने तरीकों से काम कर रहे इन पेट्रोल पंपों पर शिकंजा कसते हुए और शासन के आदेशों की अवहेलना करने वाले पंपों के ऊपर 10 हजार जुर्माना लगाए जाने के लिए लिखित रूप से आदेशित किया है.
इसे भी करें :- हरदोईः नहरों की सुरक्षा के लिए बनाई गई कोठियां हो गई वीरान
जनपद के सभी पेट्रोल पंपों की कुछ मानकों पर चेकिंग कराई गयी थी. माननीय मुख्यमंत्री जी ने सभी जिलाधिकारियो के साथ मीटिंग में ये बात कही थी कि पेट्रोल पंपों में पुरूष और महिला टॉयलेट की व्यवस्था नि :शुल्क रुप से हो पानी की व्यवस्था मूलभूत सुविधायें मुहैया कराये जाने के निर्देश दिये गये थे. पेट्रोल पंप को पहले नोटिस भी दिया गया था. लेकिन चेकिंग में अभी तक कुछ पेट्रोल में जिन्होंने अभी भी इसका अनुपालन नहीं किया. उनके ऊपर 10 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला किया जाएगा.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी, हरदोई