ETV Bharat / state

हरदोई: नोडल अधिकारी ने क्वारंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

यूपी के हरदोई जिले में नोडल अधिकारी ने गुरुवार को क्वारंटाइन सेंटर और कोविड-19 के कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

हरदोई ताजा समाचार
नोडल अधिकारी ने क्वारंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
author img

By

Published : May 21, 2020, 5:52 PM IST

हरदोई: जिले में अचानक बढ़े कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या से प्रशासन चौकन्ना हो गया है. शासन ने भी बड़े जिम्मेदार अफसरों को हरदोई की जिम्मेदारी सौंप दी है. साथ ही जिले में व्यवस्थाओं की देख रेख करने के निर्देश जारी किए हैं. इसी क्रम में गुरुवार को जिले में कोविड-19 के नोडल अधिकारी बनाए गए विशेष सचिव आईएएस अमृत त्रिपाठी ने क्वारंटाइन सेंटरों व कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.

जिले में औचक निरीक्षण करने पहुंचे कोविड-19 के नोडल अधिकारी आईएएस अमृत त्रिपाठी ने क्वारंटाइन सेंटरों का जायजा लिया. लखनऊ से आते वक्त उन्होंने संडीला में बने सामुदायिक रसोई घर का जायजा लिया. इसके बाद हरदोई कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक कर कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली व जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए.

इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में बने कंट्रोल रूम में चल रही गतिविधियों पर भी नजर डाली, जहां पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को भी समझाया गया.

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सीनियर आईएएस व विशेष सचिव के निरीक्षण की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेने व जिले पर नजर बनाये रखने के लिए शासन स्तर से हाल ही में सीनियर आईएएस अमृत त्रिपाठी को जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है. गुरुवार को उनका निरीक्षण भी सम्पन्न हुआ. साथ ही भविष्य में भी उनके द्वारा इस प्रकार के दौरे होते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: यूपी में 26 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 5201

हरदोई: जिले में अचानक बढ़े कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या से प्रशासन चौकन्ना हो गया है. शासन ने भी बड़े जिम्मेदार अफसरों को हरदोई की जिम्मेदारी सौंप दी है. साथ ही जिले में व्यवस्थाओं की देख रेख करने के निर्देश जारी किए हैं. इसी क्रम में गुरुवार को जिले में कोविड-19 के नोडल अधिकारी बनाए गए विशेष सचिव आईएएस अमृत त्रिपाठी ने क्वारंटाइन सेंटरों व कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया.

जिले में औचक निरीक्षण करने पहुंचे कोविड-19 के नोडल अधिकारी आईएएस अमृत त्रिपाठी ने क्वारंटाइन सेंटरों का जायजा लिया. लखनऊ से आते वक्त उन्होंने संडीला में बने सामुदायिक रसोई घर का जायजा लिया. इसके बाद हरदोई कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक कर कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली व जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए.

इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में बने कंट्रोल रूम में चल रही गतिविधियों पर भी नजर डाली, जहां पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को भी समझाया गया.

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सीनियर आईएएस व विशेष सचिव के निरीक्षण की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लेने व जिले पर नजर बनाये रखने के लिए शासन स्तर से हाल ही में सीनियर आईएएस अमृत त्रिपाठी को जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है. गुरुवार को उनका निरीक्षण भी सम्पन्न हुआ. साथ ही भविष्य में भी उनके द्वारा इस प्रकार के दौरे होते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: यूपी में 26 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 5201

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.