हाथरसः जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दतौरा में मंगलवार को सनसनी फैल गई. गांव प्रधान के छोटे भाई खाना खाकर टहलने के लिए निकले थे कि तभी किसी ने उन्हें गोली मार दी. घायल को जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. फिलहाल हत्या की वजह और आरोपियों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- कभी GST अफसर बनकर तो कभी मुंबई का डॉन बनकर वसूले लाखों रुपये, अब पुलिस के हत्थे चढ़े
थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम दतौरा के 30 साल के एक व्यक्ति बलवंत पुत्र रामवीर को मंगलवार की रात कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. गोली लगने से घायल बलवंत को आनन-फानन में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर थाना हाथरस जंक्शन पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया दिया है. परिजनों की तहरीर पर संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
एसपी देवेश कुमार पांडे ने घटना के बारे में बताया कि हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दतौरा के प्रधान के छोटे भाई खाना खाकर निकले थे. तभी उन्होंने अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वारदात के पीछे कौन है इसके बारे में पता लगाया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप