हरदोई: जिले के बेनीगंज कोतवाली में ननिहाल में मिली जमीन-जायदाद को लेकर मामा से चल रहे विवाद में भांजे की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप मृतक के मामा और उसके बेटे पर लगा है. हत्या में नामजद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जमीन-जायदाद के लिए रिश्तों के कत्ल का यह मामला बेनीगंज कोतवाली के भगवंतपुर गांव का है. गांव में उस समय दहशत फैल गई, जब 30 साल के सर्वेश की उसके मामा मुन्ना और वीरेंद्र ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी. दरअसल, मृतक सर्वेश के नाना ने अपनी जमीन-जायदाद अपने नाती के नाम कर दी थी. इसी बात को लेकर मृतक के नाना के भाई के लड़के मुन्ना का परिवार सर्वेश से नाराज चल रहा था.
इस विवाद के चलते मृतक के मामा मुन्ना और उसके बेटे वीरेंद्र ने सर्वेश को घेर कर उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. दोनों आरोपियों के हमले से घायल सर्वेश की अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिवार वालों की तहरीर पर मृतक के मामा मुन्ना और उसके ममेरे भाई वीरेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही दोनों को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि कोतवाली बेनीगंज इलाके के भगवंतपुर गांव में सर्वेश की उसके मामा और उसके बेटे ने चाकू मारकर हत्या कर दी है. जायदाद को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस मामले में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही मृतक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.