हरदोई: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन के कड़े निर्देश पर शनिवार को नगर पालिका ने नगरीय इलाकों को सैनिटाइज करने का अभियान चलाया. अभियान के दौरान जिले के नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भी सैनिटाइजर मशीन पकड़े नगरीय इलाकों को सैनिटाइज करते हुए नजर आए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सभी नगर पालिकाओं को अपने-अपने इलाके में सैनिटाइज करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन के सख्त आदेश के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और जिले के नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर खुद सैनिटाइजर मशीन पकड़े नगर पालिका कर्मियों के साथ नगर में सैनिटाइज करने का अभियान चला रहे हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए वह अधिशासी अधिकारी के साथ निकले हैं और पूरी टीम के साथ पूरे शहर में सैनिटाइजेशन करा रहे हैं. इससे लोगों को राहत मिलेगी और वह खुद ही इसको लेकर प्रयास में जुटे हैं, ताकि कोरोना वायरस से निपटा जा सके और लोगों को राहत दिलाई जा सके.
-सुख सागर मिश्रा मधुर, नगर पालिका अध्यक्ष