ETV Bharat / state

हरदोई में 28 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान, प्रशासन ने कसी कमर - मतदाता

राज्य में हो रहे पंचायत चुनाव के दौरान पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को होना है. हरदोई जिले में 28 लाख से अधिक मतदाता अपने जनप्रतिनिधि चुनेंगे. इसके लिए 1837 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

हरदोई में 28 लाख से अधिक लोग करेंगे मतदान
हरदोई में 28 लाख से अधिक लोग करेंगे मतदान
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 7:25 PM IST

हरदोई: हरदोई जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के दौरान जनपद में 28 लाख से अधिक मतदाता अपने जनप्रतिनिधि चुनेंगे. जनपद के 19 विकास खंड में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए चुनाव प्रचार थमने के बाद 15 अप्रैल को मतदान होना है. इसमें बड़ी संख्या में प्रत्याशी अपनी जोर आजमाइश में जुटे हैं. वहीं प्रशासन ने मतदान संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल भी लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : अवैध तमंचा लहराने वाले शख्स को पुलिस ने दबोचा



प्रत्याशी और सीटों की संख्या

जिले में जिला पंचायत की 71 सीटों के लिए 928 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि सुरसा चतुर्थ जिला पंचायत सीट से मुकेश अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इसी तरह क्षेत्र पंचायत की 1810 सीटों के लिए 7892 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं ग्राम पंचायत की 1306 सीटों के लिए 8986 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्यों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 28 लाख 2 हजार 452 मतदाता करेंगे.

1837 मतदान केंद्र बनाए गए

मतदान संपन्न कराने के लिए 1837 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर 4730 बूथ बनाए गए हैं. इन पर 18920 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे. वहीं मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. मतदान के दौरान पुलिस बल की पैनी नजर रहेगी ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके और निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया जा सके.

हरदोई: हरदोई जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के दौरान जनपद में 28 लाख से अधिक मतदाता अपने जनप्रतिनिधि चुनेंगे. जनपद के 19 विकास खंड में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए चुनाव प्रचार थमने के बाद 15 अप्रैल को मतदान होना है. इसमें बड़ी संख्या में प्रत्याशी अपनी जोर आजमाइश में जुटे हैं. वहीं प्रशासन ने मतदान संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल भी लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : अवैध तमंचा लहराने वाले शख्स को पुलिस ने दबोचा



प्रत्याशी और सीटों की संख्या

जिले में जिला पंचायत की 71 सीटों के लिए 928 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि सुरसा चतुर्थ जिला पंचायत सीट से मुकेश अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इसी तरह क्षेत्र पंचायत की 1810 सीटों के लिए 7892 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं ग्राम पंचायत की 1306 सीटों के लिए 8986 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्यों के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 28 लाख 2 हजार 452 मतदाता करेंगे.

1837 मतदान केंद्र बनाए गए

मतदान संपन्न कराने के लिए 1837 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर 4730 बूथ बनाए गए हैं. इन पर 18920 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे. वहीं मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. मतदान के दौरान पुलिस बल की पैनी नजर रहेगी ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके और निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.