ETV Bharat / state

हरदोई: रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे मुरादाबाद मंडल डीआरएम, सुनी समस्याएं - hardoi railway station news

मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश ने मंगलवार को हरदोई रुटीन चेकअप करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया और वहां उपस्थित लोगों की समस्याओं को जाना.

रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण
रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 2:34 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 3:14 PM IST

हरदोई: जिले में आज रुटीन चेकअप करने आए मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश ने स्टेशन परिसर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कई जरूरी दिशा निर्देश जारी किए. साथ ही रेलवे में तैनात कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना. इस दौरान स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य के बीच आ रही एक मजार का मुद्दा भी सामने आया. इस मजार को बीच से हटाए जाने के निर्देशों का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया और ज्ञापन भी सौंपा.

रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण
जिले में मौजूद रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम 5 बजे बालामऊ का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम तरुण प्रकाश ने रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने साफ सफाई आदि चीजों का जायजा लिया. इसी के साथ तमाम कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना. इसके लिए डीआरएम ने उन्हें समाधान का आश्वासन भी दिया.स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर चार को बढ़ाने के लिए ऊपर से आदेश प्राप्त है. इसके लिए यहां काम भी शुरू करवा दिया गया है. प्लेटफॉर्म नंबर 3 के बराबर ही इस प्लेटफॉर्म नंबर 4 को भी तैयार किये जाने की तैयारी है लेकिन इस के आड़े एक मजार आ रही है. यह मजार स्थानीय लोगों की आस्था से जुड़ी हुई है. अधिकारियों का कहना है कि जबतक इसे हटाया नहीं जाएगा तब तक कार्य आगे नहीं बढ़ सकेगा. वहीं स्थानीय लोग इस बात का विरोध कर रहे हैं और करीब 25 से 30 लोगों ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा है.एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि जब यह स्टेशन यहां नहीं था तब से ये मजार यहां मौजूद है. मजार सिर्फ एक धर्म के लोगों की आस्था से नहीं जुड़ी है बल्कि हिन्दू, मुस्लिम व सिख आदि सभी धर्मों के लोग यहां आकर लाइन पीर बाबा की पूजा करते हैं.

"मजार के मुद्दे पर लोगों से बात चीत कर हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही मुद्दे को हल कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा."

-तरुण प्रकाश, डीआरएम, मुरादाबाद मंडल

हरदोई: जिले में आज रुटीन चेकअप करने आए मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश ने स्टेशन परिसर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कई जरूरी दिशा निर्देश जारी किए. साथ ही रेलवे में तैनात कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना. इस दौरान स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य के बीच आ रही एक मजार का मुद्दा भी सामने आया. इस मजार को बीच से हटाए जाने के निर्देशों का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया और ज्ञापन भी सौंपा.

रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण
जिले में मौजूद रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम 5 बजे बालामऊ का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम तरुण प्रकाश ने रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने साफ सफाई आदि चीजों का जायजा लिया. इसी के साथ तमाम कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना. इसके लिए डीआरएम ने उन्हें समाधान का आश्वासन भी दिया.स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर चार को बढ़ाने के लिए ऊपर से आदेश प्राप्त है. इसके लिए यहां काम भी शुरू करवा दिया गया है. प्लेटफॉर्म नंबर 3 के बराबर ही इस प्लेटफॉर्म नंबर 4 को भी तैयार किये जाने की तैयारी है लेकिन इस के आड़े एक मजार आ रही है. यह मजार स्थानीय लोगों की आस्था से जुड़ी हुई है. अधिकारियों का कहना है कि जबतक इसे हटाया नहीं जाएगा तब तक कार्य आगे नहीं बढ़ सकेगा. वहीं स्थानीय लोग इस बात का विरोध कर रहे हैं और करीब 25 से 30 लोगों ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा है.एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि जब यह स्टेशन यहां नहीं था तब से ये मजार यहां मौजूद है. मजार सिर्फ एक धर्म के लोगों की आस्था से नहीं जुड़ी है बल्कि हिन्दू, मुस्लिम व सिख आदि सभी धर्मों के लोग यहां आकर लाइन पीर बाबा की पूजा करते हैं.

"मजार के मुद्दे पर लोगों से बात चीत कर हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही मुद्दे को हल कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा."

-तरुण प्रकाश, डीआरएम, मुरादाबाद मंडल

Last Updated : Sep 2, 2020, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.