हरदोई: जिले में एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोप है कि किशोरी गांव के बाहर अपने खेत पर गई थी. खेत से वापस लौटते समय गांव के ही तीन युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की. किसी तरह युवकों के चंगुल से छूटकर किशोरी अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी घटना से अवगत कराया. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की.
पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत
दरअसल, किशोरी के साथ छेड़छाड़ का यह मामला जिले के कोतवाली हरपालपुर इलाके का है. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
सीओ हरपालपुर राकेश वशिष्ठ ने बताया कि एक किशोरी के साथ तीन युवकों ने छेड़छाड़ की है. इस प्रकरण में परिजनों की तहरीर पर युवकों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी.