हरदोई: जिले में गुरुवार शाम पंजाब से तकरीबन 1150 प्रवासी मजदूरों को मूल जनपद लाया जा रहा है. मजदूरों की जांच के लिए 27 स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लगाया गया है. जिला प्रशासन व रेल विभाग के सभी जिम्मेदार अफसरों ने सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए हैं.
मजदूरों को किया जाएगा क्वारंटाइन
हरदोई जिले में गुरुवार शाम अम्बाला से स्पेशल श्रमिक ट्रेन 1150 प्रवासी मज़दूरों को लेकर आ रही है. हरदोई के रहने वाले मजदूरों को सीएसएन डिग्री कॉलेज में बने क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जाएगा. साथ ही आस-पास के मजदूरों को रोडवेज बसों के माध्यम से उनके घर भेजा जाएगा.
सुरक्षा के सारे इंतजाम
रेलवे स्टेशन पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें मजदूरों की जांच करेंगी. आरपीएफ ने यहां पर बैरिकेडिंग भी कर दी है. सभी मजदूरों को रोडवेज की 50 बसों के जरिए क्वारंटाइन केंद्र भेजा जाएगा.
डीएम पुलकित खरे ने बताया कि मजदूरों के खाने पीने के भी खास इंतजाम किए गए हैं. साथ ही सभी जिम्मेदार अफसरों की एक संयुक्त बैठक कर रणनीतियां भी तैयार कर ली गई हैं.