हरदोई: जिले के ग्रामीण इलाकों में पुलिस लॉकडाउन के बीच मनाए जाने वाले रमजान माह को लेकर सक्रीय है. इसी कड़ी में गुरुवार को हरपालपुर थाना पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम बाहुल्य इलाके में जाकर वहां के धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. पुलिस अधिकारियों ने धर्मगुरुओं से रमजान के दौरान नमाज और इफ्तार घर में करने की अपील की.
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए विभिन्न जिले में प्रशासन द्वारा सतर्कता बढ़ी दी गई है. हरदोई के मुस्लिम बहुल ग्रामीण इलाकों में पुलिस का इस समय विशेष फोकस है. पुलिस अधिकारी मुस्लिम इलाकों के गांव में जा जाकर स्थानीय लोगों व धर्मगुरुओं को कोरोना वायरस के संक्रमण से आगाह कर रहे हैं. हरपालपुर थाना के पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि वह रोजा रखे, लेकिन रोजा इफ्तार अपने घर पर ही करें और नमाज भी घर पर ही पढ़े ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सकें. उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरूओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे लोगों को लॉकडाउन का पालना करवाए और मस्जिदों में नमाज के लिए एकत्र नहीं होने दे.
बैठक के बाद हरपालपुर सीओ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि रमजान को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की जा रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए उनसे कहा जा रहा है. मुस्लिम समुदाय से अपील की जा रही है कि वह रमजान में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें.