हरदोई: जनपद में मंझिला थाने के कारवां गांव के रहने वाले आशुतोष ने अपने सास उर्मिला देवी की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. इस घटना में युवक की मां और भाई ने भी साथ दिया था. दामाद आशुतोष ने अपनी सास के बैंक अकाउंट की चेक बुक से चेक काट कर रुपये निकाले थे.
वह पैसे वापस न करने पड़े, इसके लिए उसने अपने भाई और मां के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके भाई और मां फरार हैं.
इसे भी पढ़ें - बाराबंकी: नकाबपोश बदमाशों ने घर में मौजूद नौकर को उतारा मौत के घाट
एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बेहटागोकुल थाना इलाके में रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिला था. जिसकी शिनाख्त कासिमपुर थाने की रहने वाली उर्मिला देवी के रूप में की गई थी. शव का पोस्टमार्टम कराया गया और मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि उसके दामाद ने चेक दस्तखत कराकर चेक से 7 लाख 65 हजार अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे.
देनदारी से बचने के लिए उसने अपनी सास की डंडे से हत्या अपने भाई और मां के सहयोग से की थी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था. आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.