हरदोईः जिले के मल्लावा थाना क्षेत्र में जीजा और सालों में किसी बात को मारपीट हो गई, जिसमें जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के पिता ने बेटे के ससुराल पर हत्या का आरोप लगाया.
सालों ने की जीजा की हत्या
जिले की कोतवाली मल्लावा के गांव बीकापुर निवासी अयोध्या प्रसाद के साले दीपू की बारात बेहन्दर विकासखंड के गोडवा गई थी. 3 मार्च को बारात वापस आने के बाद अपने ससुराल में ही अयोध्या प्रसाद व उसके चचेरे साले राकेश, सर्वेश, चिरंजीव, लल्लू, बाबूलाल के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अयोध्या को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
पुलिस को नहीं मिली कोई तहरीर
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. मामले में मृतक के परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.