हरदोई: जिले के हरपालपुर कोतवाली के एक गांव में एक राजमिस्त्री की नल पर पानी भरने को लेकर विवाद में हुई मारपीट के बाद मौत हो गई. राजमिस्त्री की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. तमाम ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई. राज मिस्त्री की मौत के बाद परिजनों ने पड़ोसी व उनके पुत्रों पर लाठी-डंडों से मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक राजमिस्त्री के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं. लिहाजा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, हत्या का यह मामला जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के मलौथा गांव का है. गांव निवासी लक्ष्मण (35) पुत्र रामऔतार राजमिस्त्री का काम करता है. परिजनों के मुताबिक, वह पड़ोस में लगे सरकारी हैण्डपम्प पर पानी भरने गया था, जिस पर पड़ोसी ने पानी भरने से मना किया. इसी बात को लेकर पड़ोसी व उसके पुत्रों ने उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की थी, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. वहीं कुछ देर बाद उसकी घर पर मौत हो गई.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार होगी कार्रवाई
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना हरपालपुर में एक राज मिस्त्री की मौत हुई है. राजमिस्त्री शराब का आदी था. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.