ETV Bharat / state

हरदोई: सामने आई बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिले में 7 साल पहले बिजली का एक पोल टूट गया था. जिसपर विभाग वालों ने कोई ध्यान नहीं दिया. जर्जर हालत में खड़े इस पोल पर 11000 वोल्ट का करंट दौड़ता है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

सात सालों से टुटी है विद्युत पोल
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 1:08 PM IST

हरदोई: जनपद में विद्युत विभाग की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है. आलम यह है कि टूटे हुए बिजली के पोल से निकली हाईटेंशन लाइन के नीचे से लोगों को निकलना पड़ता है. दो सरकारी ऑफिसों के साथ-साथ स्थानीय राहगीर और बच्चे भी इस मार्ग से निकलते हैं. यहां से निकलने वाले लोगों को हर समय जान का खतरा बना रहता है और वे लोग दहशत में जीने को मजबूर रहते हैं.

सात वर्षों से टूटा है बिजली का पोल


भारी पड़ सकती है लापरवाही
जिले के नानकगंज में टूटे विद्युत पोल पर टिकी हाईटेंशन लाइन किसी की भी जान जाने की वजह बन सकती है. पीसीएफ गोदाम के गेट पर टूटे विद्युत पोल पर 11000 वोल्टेज की हाईटेंशन विद्युत लाइन झूल रही है. इस मार्ग पर सुबह से शाम तक हजारों लोग गुजरते हैं तो वहीं पीसीएफ और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी और यहां आने वाले लोग भी इसी रास्ते से होकर आते-जाते हैं. यही नहीं स्कूल में पढ़ने वाले हजारों बच्चे भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं.

सात सालों से टूटा है पोल

पीसीएफ कर्मचारियों की शिकायत है कि पिछले 7 साल से विद्युत पोल टूटा हुआ है और जर्जर अवस्था में है. इसके ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार खींचे गए हैं. इसको लेकर उन्होंने कई बार विद्युत महकमे से शिकायत भी की लेकिन लापरवाह विद्युत महकमे ने उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया. लिहाजा यह समस्या जस की तस बनी हुई है. हर समय आने-जाने वाले लोगों के सिर पर जान का खतरा मंडराता रहता है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: घर-घर पानी पहुंचाने की कवायद तेज, 900 घरों को मिलेगा पानी

विद्युत विभाग ने साधी है चुप्पी
इस बारे में पीसीएफ के कर्मचारी रवींद्र कुमार ने बताया कि इसके लिए उन्होंने विद्युत विभाग से शिकायत की लेकिन विद्युत विभाग ने उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे उनकी समस्या का निदान नहीं हो सका. यहां पर पीसीएफ और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी भय के माहौल में जीते हैं. साथ ही इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भी जान का खतरा बना रहता है. वहीं इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार का कहना है कि डैमेज पोल पर 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइन चल रही है. विद्युत महकमे ने शिकायत के बाद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है. इस मामले में जल्द से जल्द इस जर्जर विद्युत लाइन को सुधरवाने के निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही इससे लोगों को निजात दिलाई जाएगी.

हरदोई: जनपद में विद्युत विभाग की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है. आलम यह है कि टूटे हुए बिजली के पोल से निकली हाईटेंशन लाइन के नीचे से लोगों को निकलना पड़ता है. दो सरकारी ऑफिसों के साथ-साथ स्थानीय राहगीर और बच्चे भी इस मार्ग से निकलते हैं. यहां से निकलने वाले लोगों को हर समय जान का खतरा बना रहता है और वे लोग दहशत में जीने को मजबूर रहते हैं.

सात वर्षों से टूटा है बिजली का पोल


भारी पड़ सकती है लापरवाही
जिले के नानकगंज में टूटे विद्युत पोल पर टिकी हाईटेंशन लाइन किसी की भी जान जाने की वजह बन सकती है. पीसीएफ गोदाम के गेट पर टूटे विद्युत पोल पर 11000 वोल्टेज की हाईटेंशन विद्युत लाइन झूल रही है. इस मार्ग पर सुबह से शाम तक हजारों लोग गुजरते हैं तो वहीं पीसीएफ और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी और यहां आने वाले लोग भी इसी रास्ते से होकर आते-जाते हैं. यही नहीं स्कूल में पढ़ने वाले हजारों बच्चे भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं.

सात सालों से टूटा है पोल

पीसीएफ कर्मचारियों की शिकायत है कि पिछले 7 साल से विद्युत पोल टूटा हुआ है और जर्जर अवस्था में है. इसके ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार खींचे गए हैं. इसको लेकर उन्होंने कई बार विद्युत महकमे से शिकायत भी की लेकिन लापरवाह विद्युत महकमे ने उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया. लिहाजा यह समस्या जस की तस बनी हुई है. हर समय आने-जाने वाले लोगों के सिर पर जान का खतरा मंडराता रहता है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: घर-घर पानी पहुंचाने की कवायद तेज, 900 घरों को मिलेगा पानी

विद्युत विभाग ने साधी है चुप्पी
इस बारे में पीसीएफ के कर्मचारी रवींद्र कुमार ने बताया कि इसके लिए उन्होंने विद्युत विभाग से शिकायत की लेकिन विद्युत विभाग ने उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे उनकी समस्या का निदान नहीं हो सका. यहां पर पीसीएफ और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी भय के माहौल में जीते हैं. साथ ही इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भी जान का खतरा बना रहता है. वहीं इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार का कहना है कि डैमेज पोल पर 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइन चल रही है. विद्युत महकमे ने शिकायत के बाद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है. इस मामले में जल्द से जल्द इस जर्जर विद्युत लाइन को सुधरवाने के निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही इससे लोगों को निजात दिलाई जाएगी.

Intro:स्लग--खतरनाक राहों से गुजरते हैं लोग नहीं है बिजली विभाग को कोई ख्याल

एंकर--यूपी के हरदोई में विद्युत विभाग की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है आलम यह है कि टूटे विद्युत पोल से निकली हाईटेंशन विद्युत लाइन के नीचे से लोगों को निकलना पड़ता है 2 सरकारी ऑफिसों के साथ साथ स्थानीय राहगीर और बच्चे भी इस मार्ग से निकलते हैं यहां से निकलने वाले लोगों को हर समय जान का खतरा बना रहता है और वह दहशत में ही जीने को मजबूर हो जाते हैं स्थानीय लोगों की माने तो इस बाबत विद्युत विभाग के अधिकारियों से बातचीत भी की गई और उनसे शिकायत की गई लेकिन विद्युत महकमे ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया लिहाजा उनके सिर पर खौफ का साया हमेशा मंडराता रहता है। हालांकि अब इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासनिक अमला जल्द ही इस खौफनाक की स्थिति से लोगों को निजात दिलाने की बात कर रहा है।


Body:vo--उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में टूटे विद्युत पोल पर टिकी हाईटेंशन लाइन की यह तस्वीरें हरदोई जिले के लखनऊ रोड स्थित नानक गंज की है जहां पीसीएफ गोदाम के गेट पर टूटे विद्युत पोल पर 11000 वोल्टेज की हाईटेंशन विद्युत लाइन झूल रही हैं इस मार्ग पर सुबह से शाम तक हजारों लोग गुजरते हैं तो वही पीसीएफ और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी और यहां आने वाले लोग भी इसी रास्ते से होकर आते और जाते हैं यही नहीं एक स्कूल में पढ़ने वाले हजारों बच्चे भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं पीसीएफ कर्मचारियों की शिकायत है कि पिछले 7 साल से विद्युत पोल टूटा हुआ है और जर्जर अवस्था में है और इसके ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार खींचे गए हैं इसको लेकर उन्होंने कई बार विद्युत महकमे से शिकायत की लेकिन लापरवाह विद्युत महकमें ने उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया लिहाजा यह समस्या जस की तस बनी हुई है और यहां सैकड़ों की संख्या में लोगों की आवाजाही होती है हर समय आने जाने वाले लोगों के सिर पर जान का खतरा मंडराता रहता है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है ऐसे में वह लोग दहशत के साए में अपनी ड्यूटी करते हैं। हालांकि अब प्रशासनिक अमले ने इस खौफनाक मंजर से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए विद्युत विभाग को निर्देश दिए हैं और जल्द ही इस समस्या का निदान कराने के लिए कहा गया है।
बाइट-- रवींद्र कुमार पीसीएफ कर्मचारी
बाइट-- गजेंद्र कुमार सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई


Conclusion:voc--इस बारे में पीसीएफ के कर्मचारी रवींद्र कुमार ने बताया कि करीब 7 साल पहले यह विद्युत पोल टूट गया था इसके ऊपर से 11000 वोल्टेज की हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजरती है इसके लिए उन्होंने विद्युत विभाग से शिकायत की लेकिन विद्युत विभाग ने उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया और उनकी समस्या का निदान नहीं हो सका यहां पर पीसीएफ और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी भय के माहौल में जीते हैं साथ ही इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भी जान का खतरा बना रहता है। वही इस बारे में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार का कहना है की डैमेज पोल पर 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइन चल रही है विद्युत महकमे ने शिकायत के बाद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है इस मामले में विद्युत महक में को जल्द ही इस खौफनाक मंजर से लोगों को मुक्ति दिलाने के साथ ही जल्द से जल्द इस जर्जर विद्युत लाइन को सुधरवाने के निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही इससे लोगों को निजात दिलाई जाएगी।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.