हरदोई: जिले में एक नन्हे बालक अच्युत शाह की ट्रैफिक के प्रति जागरूकता लोगों को बेहद पसंद आ रही है, जिसके चलते हरदोई के प्रशासनिक अधिकारियों ने उसे सम्मानित किया है. दरअसल यह छोटा बालक अपने पिता के साथ जब भी बाइक पर बैठता है तो वह खुद के द्वारा खरीदे गए हेलमेट को लगाकर ही निकलता है. यह बच्चा अपनी तोतली जुबान में लोगों से हेलमेट पहनने की अपील करता है. बच्चे की ट्रैफिक के प्रति जागरूकता और लगन को देखते हुए उसे कई जगह पर पुरस्कृत भी किया जा चुका है.
ट्रैफिक के प्रति जागरूक कर रहा बच्चा
- हरदोई जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा सम्मानित किए जा रहे इस बालक का नाम अच्युत शाह है.
- अच्युत शाह शहर के रेलवे गंज के रहने वाले सुनील शाह का बेटा है और स्प्रिंग डेल्स स्कूल में नर्सरी का छात्र है.
- दरअसल, नन्हे अच्युत को ट्रैफिक नियमों से बेहद प्रेम है, यह जब भी अपने पिता के साथ निकलता है तो हेलमेट लगाकर ही घर से निकलता है.
- एक बालक की हेलमेट लगाकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने और लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रशासन इसे सार्थक दृष्टि से देख रहा है.
- लिहाजा सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने अच्युत को पुष्प देकर सम्मानित किया है.
यह बालक स्प्रिंग डेल्स स्कूल में नर्सरी का छात्र है, जो रोजाना अपने पिता के साथ स्कूल आता जाता है और हेलमेट लगाकर आता है. एक बार यह अपने पिता के साथ शॉपिंग माल गया था, वहीं से उसने हेलमेट खरीदा और फिर रोजाना वह हेलमेट लगाकर आता है. ऐसे में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बालक यातायात जागरूकता फैला रहा है इसके लिए इसको सम्मानित किया जा रहा है.
- गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट