हरदोई: जिले के पिहानी थाना क्षेत्र के नरधिरा गांव की है जिसमें लंबे अरसे बाद आज 6 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. वर्ष 2011 में हुई हत्या के मामले में आज अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश ने पांच आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई.
क्या है पूरा मामला-
- मामला पिहानी थाना क्षेत्र के नरधिरा गांव का है.
- 24 नवंबर 2011 को पुष्पेंद्र अपने ममेरे भाई श्यामसुंदर के साथ सुबह करीब 10 बजे घर जा रहा था.
- रास्ते मे पानी पीने के लिए जैसे ही दोनों नल के पास रुके.
- गांव के पूर्व प्रधान विमलेश सिंह ने अपने 5 साथियों के साथ उसे घेर कर गोली मार दिया.
- गोली पुष्पेंद्र को न लगकर उसके ममेरे भाई श्यामसुंदर को जा लगी.
- अस्पताल में इलाज के दौरान श्यामसुंदर की मौत हो गयी थी.
- इस केस की कार्यवाही आज यानी बुधवार को जाकर थमी है .
- अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश ने पुरानी रंजिश के चलते हुए इस हत्या को बताया.
- हत्याकांड में दोषी सिद्ध पाए जाये 6 अभियुक्तों को 20 हजार रुपये अर्थदंड के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
ये 24 नवंबर 2011 की घटना है सुबह 10 बजे पुष्पेंद्र अपने मामा के लड़के के साथ खेत देखकर वापस आ रहा था.रास्ते मे पानी पीने के लिए जैसे ही दोनों पानी पीने लगे तभी ये पांचो मुर्जिमात आये और घेर कर गोली मार दी गोली पुष्पेन्द्र के मामा के बटे के पैर में लगी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी.इसमें 8 गवाहों ने सकारात्मक पक्ष दिया जिसमें न्यायालय ने सभी अभियुक्तों को दोषी मानते हुये कुल 6 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
-सूरज पाल सिंह, सरकारी वकील