हरदोई: कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों द्वारा खूंखार तेंदुआ देखा गया. तेंदुआ आने की खबर से पूरे गांव में दहशत फैल गई. गांव में तेंदुए की मौजूदगी से भयभीत ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और वन विभाग की टीम ने जंगलों में काफी देर तक तेंदुए की तलाश की. कई घंटों की काम्बिंग के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम को किसी जंगली जानवर की मौजूदगी के प्रमाण नहीं मिले.
तेंदुए की मौजूदगी से सिहरे ग्रामीण...
- हरदोई जिले के पीपरपुरवा गांव में एक तेदुआ देखे जाने से गांव में दहशत फैल गई.
- ग्रामीण हाथ में लाठी-डंडे लेकर तेंदुए की तलाश में जुट गए.
- गांव में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.
- पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की खोजबीन शुरू की.
- वन विभाग और पुलिस की टीम को कांबिंग के दौरान किसी भी जंगली जानवर के होने के कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं.
- आशंका है कि पानी की उपलब्धता के कारण जंगली जानवर की मौजूदगी की संभावना है.
- पुलिस ने ग्रामीणों से जंगली जानवर की मौजूदगी को लेकर सजगता बरतने की अपील की है.
ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने पेड़ पर तेंदुए को देखा था. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. वन विभाग और पुलिस ने इलाके में तेंदुए की खोजबीन की. पुलिस ने काम्बिंग करने के बाद ग्रामीणों को आगाह किया है, कि वह अपने बच्चों को अकेला न जाने दें. साथ ही घर से अगर निकलें तो लाठी-डंडे लेकर निकलें.