हरदोई: जिले में किराया न दे पाने पर मकान मालिक ने किराएदार को घर से बाहर निकाल दिया. मामला प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में आने के बाद सामुदायिक रसोई में परिवार को भोजन कराया गया. पुलिसकर्मियों ने मकान मालिक से बात की और समझा बुझाकर पूरे परिवार को मकान में रखवाया.
जिले में पति पत्नी और 3 बच्चों का यह परिवार शाहजहांपुर के कलान का रहने वाला है. परिवार का मुखिया शिशुपाल अपनी पत्नी सुमन और अपने तीन बच्चों के साथ कोतवाली शहर इलाके के आशा नगर मोहल्ले में राजेश श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रहता है.
पिछले तीन महिने का किराया न देने को लेकर रविवार को मकान मालिक और किराएदार के बीच कहासुनी हो गयी. इसी बात को लेकर मकान मालिक ने किराएदार को घर से बाहर निकाल दिया. नतीजतन शिशुपाल को अपने परिवार के साथ रात सड़क पर ही गुजारनी पड़ी.
सुबह मामले की जानकारी होने पर प्रशासनिक अफसरों ने सामुदायिक रसोई में परिवार को भोजन कराया. इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मकान मालिक राजेश श्रीवास्तव से बातचीत कर समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और लॉकडाउन तक परिवार को घर में ही रोकने के लिए कहा है. साथ ही दोबारा ऐसा व्यवहार न करने की नसीहत भी दी है.