हरदोई: जिले के थाना बेहटा गोकुल इलाके के एक गांव में कोटेदार और युवक के बीच मामूली कहासुनी हो गई. देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में बदल गई. युवक की किसी बात से आग बबूला कोटेदार ने युवक पर दनादन घूंसों की बरसात कर दी, जिससे युवक अचेत हो गया और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया.
युवक की हत्या की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी कोटेदार की तलाश में जुटी हुई है.
युवक की हत्या का यह मामला थाना बेहटा गोकुल इलाके के सिकंदरपुर बाजार गांव का है, जहां 23 साल के प्रेमचंद्र कटियार की हत्या का आरोप गांव के कोटेदार फूलचंद्र पर लगा है. पुलिस के मुताबिक गांव का कोटेदार फूलचंद्र उर्फ फुल्लू और युवक प्रेमचंद्र कटियार एक साथ बैठे थे. अचानक किसी बात को लेकर कोटेदार और युवक में विवाद हुआ और कोटेदार ने युवक पर दनादन घूंसों की बरसात कर दी. कोटेदार द्वारा युवक पर दनादन घूंसे के प्रहार से युवक अचेत हो गया और कुछ देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद आरोपी कोटेदार मौके से फरार हो गया. युवक की मौत के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मृतक की मौत की वजह जानने के साथ ही आरोपी कोटेदार को तलाश करने में जुटी है. पुलिस इस बात की भी जांच करने में जुटी है कि किस बात को लेकर कोटेदार ने युवक पर घूंसों की बरसात कर उसकी जान ले ली.
ये भी पढ़ें: हरदोईः प्रेमी युगल ने एक साथ फांसी लगाकर दी जान, ये थी वजह
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि थाना बेहटा गोकुल इलाके में प्रेमचंद्र नाम के युवक की आपसी कहासुनी के बाद हत्या की गई है. इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हत्यारोपी की तलाश की जा रही है. किस वजह से हत्या हुई, इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.