ETV Bharat / state

हरदोई में भीषण सड़क हादसा, 1 कांवड़िये की मौत 9 घायल, सीएम ने जताया शोक - शाहाबाद पाली रोड पर हादसा

हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिले के शाहाबाद-पाली रोड पर रोडवेज व ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें ये बड़ा हादसा हो गया.

हरदोई.
हरदोई.
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 6:46 AM IST

Updated : Jul 31, 2022, 10:36 AM IST

हरदोई: जिले के शाहाबाद-पाली रोड पर रोडवेज व ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें भीषण सड़क हादसा हो गया. कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों से भरी ट्रॉली व परिवहन विभाग की बस के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 1 की मौत और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे पर सीएम योगी ने जनहानि पर गहरा शोक प्रकट करते परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह.

दरअसल, देर रात करीब 10 बजे के आस पास शहाबाद इलाके के रहने वाले कांवड़िये फर्रुखाबाद जल भरने ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रहे थे. उधर फर्रुखाबाद से एक रोडवेज बस सवारियों के साथ हरदोई पाली के रास्ते आ रही थी. तभी शहाबाद-पाली रोड पर गोहरा गांव के पास दोनों वाहनों की बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार कांवड़ियों में एक कांवड़ शाहाबाद निवासी 30 वर्षीय अंकित गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दो गाड़ियों की टक्कर में कांवड़िये की मौत हो गई है. वहीं, 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

इसे भी पढे़ं- आगरा में भीषड़ सड़क हादसा, सेना की तैयारी कर रहे छात्र की मौत

हरदोई: जिले के शाहाबाद-पाली रोड पर रोडवेज व ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें भीषण सड़क हादसा हो गया. कांवड़ ले जा रहे कांवड़ियों से भरी ट्रॉली व परिवहन विभाग की बस के बीच टक्कर हो गई, जिसमें 1 की मौत और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे पर सीएम योगी ने जनहानि पर गहरा शोक प्रकट करते परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह.

दरअसल, देर रात करीब 10 बजे के आस पास शहाबाद इलाके के रहने वाले कांवड़िये फर्रुखाबाद जल भरने ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रहे थे. उधर फर्रुखाबाद से एक रोडवेज बस सवारियों के साथ हरदोई पाली के रास्ते आ रही थी. तभी शहाबाद-पाली रोड पर गोहरा गांव के पास दोनों वाहनों की बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार कांवड़ियों में एक कांवड़ शाहाबाद निवासी 30 वर्षीय अंकित गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दो गाड़ियों की टक्कर में कांवड़िये की मौत हो गई है. वहीं, 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

इसे भी पढे़ं- आगरा में भीषड़ सड़क हादसा, सेना की तैयारी कर रहे छात्र की मौत

Last Updated : Jul 31, 2022, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.