ETV Bharat / state

हरदोई: तिरंगे के साथ निकली कांवड़ यात्रा

हरदोई में रविवार को कांवड़ यात्रा निकाली गई. गल्ला मंडी से डेढ़ किलोमीटर लम्बी इस कांवड़ यात्रा में धार्मिक संदेश के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश भी देखने को मिला.

तिरंगे के साथ निकली कावड़ यात्रा
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 8:52 PM IST

हरदोई: जिले में रविवार को धूमधाम से तिरंगे के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई. इस दौरान हजारों की संख्या में शिव भक्तों की भीड़ सड़कों पर नजर आई. कांवड़ यात्रा में मनमोहक झांकियां सजाई गईं. साथ ही डेढ़ सौ मीटर लंबे तिरंगे को लेकर पैदल ही कांवड़ियों की भीड़ राजघाट के लिए रवाना हुई, जहां शिव भक्त भोले की धुन पर जमकर नाचे. भक्ति में डूबे कांवड़ियों ने भगवान शिव की मनमोहक झांकियां सजाईं.

तिरंगे के साथ निकली कांवड़ यात्रा.
शिव भक्ति के साथ देश भक्ति में डूबे कांवड़िये
  • कांवड़ यात्रा शहर के गल्ला मंडी से निकली.
  • गल्ला मंडी परिसर से निकलकर यह यात्रा राजघाट पर गंगाजल भरने गई.
  • कांवड़िये राजघाट से गंगाजल भरकर मंडी परिसर में स्थित नीलेश्वर महादेव पर जल चढ़ाएंगे.
  • इस कांवड़ यात्रा में धार्मिक संदेश के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश भी देखने को मिला.
  • डेढ़ सौ मीटर लंबे तिरंगे के साथ खूबसूरत मनमोहक झांकियों को भी सजाया गया.

कांवड़ यात्रा गल्ला मंडी से सभी के सहयोग से निकाली गई. कांवड़िये राजघाट जाकर वहां से जल भरकर मंडी परिसर में स्थित नीलेश्वर महादेव पर चढ़ाएंगे. इस बार की कांवड़ यात्रा में बहुत सारी खूबियां हैं. इस बार डेढ़ सौ मीटर तिरंगा यात्रा भी इस कांवड़ यात्रा के साथ निकाली गई है और साथ में झांकियां भी निकाली गई हैं.
-दीपक गुप्ता, कांवड़िया

हरदोई: जिले में रविवार को धूमधाम से तिरंगे के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई. इस दौरान हजारों की संख्या में शिव भक्तों की भीड़ सड़कों पर नजर आई. कांवड़ यात्रा में मनमोहक झांकियां सजाई गईं. साथ ही डेढ़ सौ मीटर लंबे तिरंगे को लेकर पैदल ही कांवड़ियों की भीड़ राजघाट के लिए रवाना हुई, जहां शिव भक्त भोले की धुन पर जमकर नाचे. भक्ति में डूबे कांवड़ियों ने भगवान शिव की मनमोहक झांकियां सजाईं.

तिरंगे के साथ निकली कांवड़ यात्रा.
शिव भक्ति के साथ देश भक्ति में डूबे कांवड़िये
  • कांवड़ यात्रा शहर के गल्ला मंडी से निकली.
  • गल्ला मंडी परिसर से निकलकर यह यात्रा राजघाट पर गंगाजल भरने गई.
  • कांवड़िये राजघाट से गंगाजल भरकर मंडी परिसर में स्थित नीलेश्वर महादेव पर जल चढ़ाएंगे.
  • इस कांवड़ यात्रा में धार्मिक संदेश के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश भी देखने को मिला.
  • डेढ़ सौ मीटर लंबे तिरंगे के साथ खूबसूरत मनमोहक झांकियों को भी सजाया गया.

कांवड़ यात्रा गल्ला मंडी से सभी के सहयोग से निकाली गई. कांवड़िये राजघाट जाकर वहां से जल भरकर मंडी परिसर में स्थित नीलेश्वर महादेव पर चढ़ाएंगे. इस बार की कांवड़ यात्रा में बहुत सारी खूबियां हैं. इस बार डेढ़ सौ मीटर तिरंगा यात्रा भी इस कांवड़ यात्रा के साथ निकाली गई है और साथ में झांकियां भी निकाली गई हैं.
-दीपक गुप्ता, कांवड़िया

Intro:स्लग--हरदोई में तिरंगे के साथ निकली कावड़ यात्रा

एंकर--यूपी के हरदोई में आज धूमधाम से तिरंगे के साथ कावड़ यात्रा निकाली गई इस दौरान हजारों की शिव भक्तों की भीड़ सड़कों पर नजर आई। कंवर यात्रा में मनमोहक झांकियां सजाई गई साथ ही डेढ़ सौ मीटर लंबे तिरंगे को लेकर साथ ही पैदल ही हजारों की कांवरियों की भीड़ राजघाट के लिए रवाना हुई जहां शिव भक्त भोले की धुन पर जमकर नाचे भक्ति में डूबे कांवड़ियों ने भगवान शिव की मनमोहक झांकियां सजायी गयी।


Body:vo--सड़क पर हजारों की भीड़ के साथ शिव गीतों पर झूमते नाचते यह कांवड़िए हैं जो सावन के महीने में कांवर भरने राजघाट जा रहे हैं दरअसल शहर के गल्ला मंडी से डेढ़ किलोमीटर लंबी निकली कांवड़ यात्रा में तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं किस तरह से भीड़ उमड़ी है और कांवड़िये नाचते भक्ति सागर में डूबे हुए हैं।दरअसल हरदोई के गल्ला मंडी परिसर से निकली यह कांवड़ यात्रा राजघाट पर गंगाजल भरने जा रही है यह कावड़ कांवड़िये राजघाट से गंगाजल भरकर मंडी परिसर में स्थित नीलेश्वर महादेव पर जल चढ़ाएंगे इस कांवर यात्रा की खास बात यह है कि कावड़ यात्रा जहां धार्मिक संदेश दे रही है तो वहीं राष्ट्रभक्ति का संदेश भी प्रसारित किया जा रहा है कावड़ यात्रा में डेढ़ सौ मीटर लंबे तिरंगे के साथ धूमधाम से डेढ़ किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा मैं खूबसूरत मनमोहक झांकियों को भी सजाया गया है कावड़ यात्रा राजघाट के लिए रवाना हो गई।
बाइट-- दीपक गुप्ता कांवड़िया



Conclusion:voc--इस मौके पर कंपनियों का कहना है कि यह सातवीं विशाल कावड़ यात्रा है जिसमें तिरंगे के साथ कावड़ यात्रा निकाली गई है यह लोग राजघाट जाकर गंगाजल भरेंगे और नीलेश्वर महादेव पर चढ़ाएं यह कांवड़ यात्रा धार्मिक संदेश के साथ ही राष्ट्र प्रेम का भी संदेश दे रही है।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.