ETV Bharat / state

हरदोई: जेल के बंदी भी सुन सकेंगे FM रेडियो, हुई शुरुआत

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रशासन ने जिला कारागार में बंद कैदियों के लिए जेल रेडियो एफएम की शुरुआत कर एक नई सौगात दी है. जेल प्रशासन का कहना है कि इससे न केवल कैदियों का मनोरंजन हो सकेगा, बल्कि वह अवसाद से भी दूर रह सकेंगे.

जिला कारागार में हुई रेडियो एफएम की शुरुआत.
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 10:18 PM IST

हरदोई: जिला जेल प्रशासन ने जिला कारागार में बंद कैदियों को मनोरंजन की एक नई सौगात दी है. दरअसल, जेल प्रशासन ने जेल रेडियो एफएम की शुरुआत की है. इसके तहत कैदी फरमाइशी गीत सुन सकेंगे और सरकार के हर योजनाओं से अवगत रहेंगे. वहीं जिला प्रशासन ने इसे आगे बेहतर बनाने के लिये किये जाने वाले प्रयास का भी दावा किया है.

जिला कारागार में हुई रेडियो एफएम की शुरुआत.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: पूजा-अर्चना के बाद रामलीला मेला का हुआ शुभारंभ

जेल कैदियों को मिली नई सौगात
जिला कारागार प्रशासन ने जेल रेडियो एफएम की शुरुआत कर कैदियों को नई और अच्छी सौगता दी है. कैदियों के मनोरंजन के तहत पांच बंदियों को एंकरिंग के लिए चुना गया है, जिन्हें आकाशवाणी के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया गया है. जेल रेडियो की शुरुआत शासन की मंशा के अनुरूप किया गया है. इसके तहत मनोरंजन के लिए निरूद्ध कैदी अब जेल में अपना मनपसंद गीत सुन सकेंगे.

मनोरंजन के लिए अब कैदी तैयार
रेडियो एफएम के लिए प्रत्येक बैरक में एक साउंड सिस्टम लगाया गया है, जिसके माध्यम से फरमाइशी गीतों का कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा. जेल रेडियो सर्विस जेल में बंद कैदियों के लिए ही की गई है. इसलिए इसके संचालन का जिम्मा भी कैदियों को ही सौंपा गया है. बता दें कि रेडियो के प्रसारण के लिए कैदियों को प्रशिक्षित किया गया है. प्रशिक्षित पांच कैदी दूसरे कैदियों की फरमाइश पर गीत प्रसारण करेंगे और एंकरिंग करेंगे.

अवसाद से दूर हो सकेंगे कैदी
जेल रेडियो की शुरुआत करने का एक मुख्य कारण यह है कि जेल में बंद कैदी शासन की योजनाओं के बारे में जागरूक हो सकें. जेल रेडियो एफएम न केवल कैदियों के मनोरंजन का साधन बनेगा, बल्कि इससे कैदियों का अवसाद भी दूर होगा. बंद कैदी शासन की उन योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे, जिससे कैदियों और उनके परिवारजनों को लाभ मिल सकेगा.


शासन की दी जा रही सुविधाओं के क्रम में जेल में जेल रेडियो एफएम की सुविधा कैदियों को उपलब्ध कराई गई है. इसके संचालन की जिम्मेदारी भी पांच कैदियों को सौंपी गई है. सभी कैदी अपने फरमाइश गीत सुन सकेंगे. इससे मनोरंजन के साथ-साथ उनका अवसाद भी दूर हो सकेगा. इस दौरान सरकार की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में कैदी अवगत रहेंगे, जिससे उनका लाभ हो सके.
-बृजेंद्र कुमार सिंह, जेल अधीक्षक

हरदोई: जिला जेल प्रशासन ने जिला कारागार में बंद कैदियों को मनोरंजन की एक नई सौगात दी है. दरअसल, जेल प्रशासन ने जेल रेडियो एफएम की शुरुआत की है. इसके तहत कैदी फरमाइशी गीत सुन सकेंगे और सरकार के हर योजनाओं से अवगत रहेंगे. वहीं जिला प्रशासन ने इसे आगे बेहतर बनाने के लिये किये जाने वाले प्रयास का भी दावा किया है.

जिला कारागार में हुई रेडियो एफएम की शुरुआत.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: पूजा-अर्चना के बाद रामलीला मेला का हुआ शुभारंभ

जेल कैदियों को मिली नई सौगात
जिला कारागार प्रशासन ने जेल रेडियो एफएम की शुरुआत कर कैदियों को नई और अच्छी सौगता दी है. कैदियों के मनोरंजन के तहत पांच बंदियों को एंकरिंग के लिए चुना गया है, जिन्हें आकाशवाणी के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया गया है. जेल रेडियो की शुरुआत शासन की मंशा के अनुरूप किया गया है. इसके तहत मनोरंजन के लिए निरूद्ध कैदी अब जेल में अपना मनपसंद गीत सुन सकेंगे.

मनोरंजन के लिए अब कैदी तैयार
रेडियो एफएम के लिए प्रत्येक बैरक में एक साउंड सिस्टम लगाया गया है, जिसके माध्यम से फरमाइशी गीतों का कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा. जेल रेडियो सर्विस जेल में बंद कैदियों के लिए ही की गई है. इसलिए इसके संचालन का जिम्मा भी कैदियों को ही सौंपा गया है. बता दें कि रेडियो के प्रसारण के लिए कैदियों को प्रशिक्षित किया गया है. प्रशिक्षित पांच कैदी दूसरे कैदियों की फरमाइश पर गीत प्रसारण करेंगे और एंकरिंग करेंगे.

अवसाद से दूर हो सकेंगे कैदी
जेल रेडियो की शुरुआत करने का एक मुख्य कारण यह है कि जेल में बंद कैदी शासन की योजनाओं के बारे में जागरूक हो सकें. जेल रेडियो एफएम न केवल कैदियों के मनोरंजन का साधन बनेगा, बल्कि इससे कैदियों का अवसाद भी दूर होगा. बंद कैदी शासन की उन योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे, जिससे कैदियों और उनके परिवारजनों को लाभ मिल सकेगा.


शासन की दी जा रही सुविधाओं के क्रम में जेल में जेल रेडियो एफएम की सुविधा कैदियों को उपलब्ध कराई गई है. इसके संचालन की जिम्मेदारी भी पांच कैदियों को सौंपी गई है. सभी कैदी अपने फरमाइश गीत सुन सकेंगे. इससे मनोरंजन के साथ-साथ उनका अवसाद भी दूर हो सकेगा. इस दौरान सरकार की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में कैदी अवगत रहेंगे, जिससे उनका लाभ हो सके.
-बृजेंद्र कुमार सिंह, जेल अधीक्षक

Intro:स्लग--हरदोई में जिला कारागार में बंदियों को जेल प्रशासन ने दी मनोरंजन की सौगात

एंकर--यूपी के हरदोई में जेल प्रशासन ने जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को मनोरंजन की एक नई सौगात दी है दरअसल जेल प्रशासन ने जेल रेडियो एफएम की शुरुआत की है जिसके तहत जेल में बंद कैदी फरमाइशी गीत सुन सकेंगे यही नहीं जेल में बंद 5 कैदियों को रेडियो एफएम की एंकरिंग के लिए भी चुना गया है जो सुबह जेल में बंद कैदियों की आने वाली फरमाइश को लेकर एफएम की एंकरिंग करेंगे साथ ही कैदियों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से भी अवगत कराया जाएगा ताकि ऐसी योजनाएं जो जेल में बंद कैदियों और उनके परिवार जनों को मिल सकती हैं उसका वह लाभ उठा सकें ऐसे में जेल प्रशासन की यह पहल बंदियों के मनोरंजन के अच्छी साबित होने वाली है जिसके तहत बंदी भजन व संगीत सुन सकेंगे इसके लिए जेल प्रशासन ने इंतजाम किए हैं और आगे इसे बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाने का दावा किया है।


Body:vo--उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जिला कारागार प्रशासन ने जेल कैदियों को जेल रेडियो एफएम की नई सौगात दी है जिसके तहत संचालन के लिए 5 बंदियों को एंकरिंग के लिए चुना गया है जिन्हें आकाशवाणी के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया गया है जेल रेडियोज की शुरुआत शासन की मंशा के अनुरूप की गई है जिसके तहत अब जेल में निरुद्ध बंदी अपने फरमाइशी गीत जेल के अंदर ही सुन सकेंगे इसके लिए प्रत्येक बैरक में एक साउंड सिस्टम लगाया गया है जिसके माध्यम से फरमाइशी गीतों का कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा जेल रेडियो सर्विस जेल में बंद कैदियों के लिए ही की गई है और इसके संचालन का जिम्मा भी कैदियों को सौंपा गया है और सभी को प्रशिक्षित किया गया है प्रशिक्षित 5 कैदी जो कैदियों से फरमाइशी गीत लेंगे और रेडियो पर एंकरिंग करेंगे और फिर फरमाइशी गीतों को प्रसारित करेंगे जेल रेडियो की असुविधा जेल में बंद कैदियों को शासन की योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए भी की गई है जिससे न सिर्फ यह जेल रेडियो एफएम सर्विस कैदियों के मनोरंजन का साधन बनेगा बल्कि इससे उनका अवसाद भी दूर होगा और वह भी शासन की उन योजनाओं के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकेंगे जिनका लाभ या तो कैदियों को मिल सकता है या फिर उनके परिवार जनों को मिल सकता है ऐसे में उनका अवसाद तो दूर होगा ही होगा साथ ही वह शासन की योजनाओं के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकेंगे।
बाइट-- बृजेंद्र सिंह जेल अधीक्षक हरदोई


Conclusion:voc--इस बारे में जेल अधीक्षक बृजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शासन के द्वारा प्रदत्त कराई जा रही सुविधाओं के क्रम में हरदोई जेल में जेल रेडियोज एफएम की सुविधा कैदियों को उपलब्ध कराई गई है जिसके तहत 5 कैदियों को इसके संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है सभी कैदी अपने फरमाइश गीत सुन सकेंगे इससे ना सिर्फ कैदियों का मनोरंजन होगा बल्कि वह अवसाद से भी दूर होंगे और अपने फरमाइशी गीत सुन सकेंगे। इस दौरान कैदियों को शासन की योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा ताकि जो योजनाएं जिनका लाभ कैदियों और उनके परिवार जनों को मिल सकता है उसका लाभ दिलाया जा सके इसके लिए योजनाओं से संबंधित अधिकारियों को यहां बुलाया जाएगा और उनके जरिए रेडियो एफएम की मदद से कैदियों को इसकी जानकारी दी जाएगी।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.