हरदोई: शिक्षा विभाग में कार्यरत अनुदेशकों ने मानदेय काटे जाने के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. मानदेय बहाली को लेकर सीएम योगी के नाम संबोधित एक ज्ञापन सिटी मैजिस्ट्रेट को सौंपा. अनुदेशकों ने कहा कि अगर उनके मानदेय में की गई कटौती को बहाल नहीं किया गया तो हम लोग सड़कों पर उतरकर मुख्यमंत्री आवास के सामने आमरण अनशन करेंगे.
क्या है पूरा मामला
- प्रदर्शनकारी अनुदेशक सरकार के मानदेय कटौती के रवैये से खफा हैं.
- अनुदेशक 2013 में जूनियर हाईस्कूल में रखे गए थे, सभी का मानदेय 8,470 रुपये है.
- हाल ही में यूपी सरकार ने इनके मानदेय में 1,470 रुपये कटौती कर दी है.
- 2017 से पिछले 10 माह के वेतन मानदेय में कटौती की गई है.
मानदेय को लेकर अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे और मुख्यमंत्री आवास के सामने आमरण अनशन करेंगे.
मुकेश, अनुदेशक
प्रदर्शनकारी अनुदेशकों द्वारा मानदेय बहाली को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. जिसे सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाया जाएगा.
गजेंद्र कुमार, सिटी मैजिस्ट्रेट