हरदोईः जिले में गिरते जलस्तर की समस्या को दूर करने के लिए डीएम ने एक बैठक बुलाई. बैठक में लोगों को जल संचयन के प्रति जागरूक किया गया. डीएम ने जल संचयन के लिए सभी प्रतिष्ठानों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने के निर्देश दिए.
- ग्लोबल वार्मिंग के चलते जलस्तर बड़ी समस्या बनती जा रही है.
- हरदोई जिले में डीएम ने समाजसेवियों और निजी प्रतिष्ठानों के लोगों के साथ जल संचयन के लिए बैठक की.
- बैठक में जलस्तर की समस्या को दूर करने को कहा गया.
- जल संचयन के लिए 15 अगस्त तक सभी प्रतिष्ठानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए जाएं.
- सरकारी प्रतिष्ठानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का काम तेजी से चल रहा है.
प्रधानमंत्री की प्राथमिकता है कि जल संचयन किया जाए, जिसके लिए एक बैठक की गई. सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने का काम चल रहा है, जिसे 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा.
पुलकित खरे, डीएम