हरदोई: जिले में इंस्पायर अवॉर्ड योजना को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं के आईडिया लिए जा रहे हैं. हालांकि इस बार कम छात्र-छात्राओं ने ही अपने आइडिया भेजे हैं. दरअसल विगत वर्ष चार हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रतियोगिता के लिए अपने आइडिया भेजे थे. इनमें से इस योजना के तहत तमाम बच्चों के आइडिया चयनित किए गए थे. इस योजना के तहत जिन बच्चों के आइडिया चयनित होंगे. उनके खातों में 10 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाएगी. इसके बाद राज्य स्तर और फिर राष्ट्रीय स्तर पर भी आइडिया का चयन किया जायेगा. नन्हे वैज्ञानिकों की खोज और प्रोत्साहन के लिए सरकार के द्वारा इस योजना की शुरूआत की गई है. इसके तहत विज्ञान प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चे अपने आइडिया प्रस्तुत करते हैं.
पिछले साल हरदोई प्रदेश में पहला व देश में तीसरा स्थान
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत बाल प्रतिभाओं के आवेदन लेने का सिलसिला जारी है. 31 अगस्त तक यह आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. दरअसल, बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों के लिए इस योजना को शुरू किया गया है. इसके तहत अधिक से अधिक बच्चे किसी भी प्रोजेक्ट पर प्रोजेक्ट बनाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. यह सभी आइडिया सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को भेजे जाएंगे. इसके बाद जितने भी आइडिया सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा चयनित किए जाएंगे. उन सभी बच्चों के खातों में 10 हजार रुपये प्रति आइडिया के हिसाब से धनराशि भेजी जाएगी. पिछले वर्ष जनपद में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यालयों में प्रत्येक विद्यालय से 3 बच्चों का आवेदन कराया गया था. देश में तीसरा और प्रदेश में पहला स्थान हरदोई जनपद ने हासिल किया था, लेकिन इस बार छात्र-छात्राओं ने इस योजना के तहत आवेदन कम किए हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले बच्चों को मिलेगा 50 हजार रुपये
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग का दावा है कि अधिक से अधिक आइडिया भेजे जाएंगे. इस योजना के अंतर्गत जिन बच्चों को आइडिया चयनित होने पर धनराशि मिलेगी वह धनराशि उनके मानसिक विकास और उनके आगे बढ़ने के लिए कारगर साबित होगी. इन्हीं बच्चों में से राज्य स्तर और फिर राज्य स्तर पर चयनित होने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाओं का चयन किया जाता है. राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले बच्चों को 50 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है. इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि विगत वर्ष 45 सौ आइडिया इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत चयनित किए गए थे. इस बार आवेदन कम हुए हैं, लेकिन 31 अगस्त तक अधिक से अधिक आवेदन कराए जाएंगे. जो बच्चे चयनित होंगे, उनके खातों में 10 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाएगी. यह धनराशि बच्चों के प्रोत्साहन और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए काफी अहम साबित होगी इससे बच्चों का मानसिक विकास होगा.