हरदोई: जिले में शांति भंग की आशंका में जेल भेजे गए युवक की जिला कारागार में मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने मछुआ समिति के लोगों और पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि मछुआ समिति के लोगों ने मछली चोरी के शक में उसके साथ मारपीट की थी और फिर पुलिस पकड़कर उसे थाने ले गई. जहां पुलिस ने भी उसकी पिटाई की और जेल भेज दिया था. पुलिस और मछुआ समिति के लोगों की पिटाई की वजह से जिला कारागार में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
जिला कारागार में युवक की मौत का यह मामला हरदोई जिले का है. जहां मछुआ समिति और पुलिस पर पिटाई का आरोप लगा है. दरअसल, कोतवाली बिलग्राम क्षेत्र के गांव नूरपुर हथोड़ा के रहने वाले राम कुमार की जिला कारागार में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि विगत 13 अगस्त को मछुआ समिति के लोगों की तालाब से मछलियां चोरी हो गई थी. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. चोरी के शक में पुलिस और मछुआ समिति के लोगों ने उसकी पिटाई की थी. जिसके बाद पुलिस ने 2 दिनों तक उसे थाने में रखा और 15 अगस्त को उसे शांति भंग की आशंका में जेल भेज दिया था.
परिजनों की मानें तो जेल जाने के बाद उसकी मौत हो गई. जबकि उसे कोई बीमारी नहीं थी. परिजनों का आरोप है कि मछुआ समिति के लोगों और पुलिस की पिटाई की वजह से उसकी मौत हुई है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की मानें तो मृतक पक्ष के लोगों की ओर से तहरीर मिलने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली बिलग्राम इलाके के एक गांव के रहने वाले युवक को शांतिभंग की आशंका में जेल भेजा गया था. जिसकी जिला कारागार में मौत हुई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. वही परिजनों के आरोप के सवाल पर उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद इस मामले की जांच कराई जाएगी. जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.