ETV Bharat / state

RSS प्रचारक इंद्रेश का विपक्षियों पर तंज, बोले - दे आर बेस्ट मेंटल केस ऑफ पॉलिटिक्स - हरदोई न्यूज

हरदोई के गांधी भवन मैदान में नव वर्ष अभिनंदन समारोह में आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार भाग लेने आए. आगे उन्होंने कहा आज जितने भी विपक्षी नेता हैं, उनको बड़ों की इज्जत करने का संस्कार शायद मां-बाप से नहीं मिला. इसलिए 'दे यार बेस्ट मेंटल केस आफ पॉलिटिक्स' है.

आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने विपक्षियों पर कसे तंज
author img

By

Published : Apr 7, 2019, 10:31 PM IST

Updated : Apr 7, 2019, 11:59 PM IST

हरदोई: आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार रविवार को हरदोई के एक कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने सहारनपुर में गठबंधन रैली के दौरान अखिलेश यादव और अजित सिंह के पीएम मोदी के ऊपर की गई बयानबाजी पर जवाब दिया. उन्होंने दोनों नेताओं को उन्हें बेस्ट मेंटल केस ऑफ पॉलिटिक्स कहा.

आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने विपक्षियों पर कसे तंज

आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने रविवार को अखिलेश यादव के दारुल उलूम को मोहब्बत का पैगाम बताने और बीजेपी के नफरत फैलाने के बयान पर तीखा जवाब देते हुए कहा कि इन लोगों को मेडिकल मेंटल और वैचारिक शुद्धि ऑपरेशन की जरूरत है. उन्होंने अजित सिंह के नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान को लेकर कहा कि विपक्षी नेताओं को उनको बड़ों की इज्जत का संस्कार मां-बाप से नहीं मिला.

हरदोई के गांधी भवन मैदान में नव वर्ष अभिनंदन समारोह में आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार भाग लेने आए. यहां उन्होंने अखिलेश यादव के बयान कि दारुल उलूम से मोहब्बत का पैगाम निकलता है और बीजेपी नफरत फैलाती है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा है कि इस देश के अंदर पिछले सालों में जो कांग्रेस और विपक्षी दल अपना भाईचारा भी स्थापित नहीं कर सके, उनको हर समय संघ परिवार से बीजेपी से नफरत-नफरत आती है. उनके मन, बुद्धि, आत्मा में स्वयं जहर और नफरत खुली है. वह जातिवाद की मजहबवाद की राजनीति करते हैं. मुझे लगता है कि इन लोगों का मेडिकल मेंटल और वैचारिक शुद्धि और ऑपरेशन की जरूरत है.

आगे उन्होंने कहा आज जितने भी विपक्षी नेता हैं, उनको बड़ों की इज्जत करने का संस्कार शायद मां-बाप से नहीं मिला. इसलिए जब चाहे, जो चाहे गाली-गलौज करेंगे. झूठ बोलेंगे. अगर संस्कार मिला होता तो क्या राहुल या प्रियंका अपने दादा की समाधि पर नहीं जाते पर उनको संस्कार नहीं मिला तो इसका दोष मोदी जी पर निकाल देना, यह उनका फैशन हो गया है. इसलिए 'दे यार बेस्ट मेंटल केस आफ पॉलिटिक्स' है.

हरदोई: आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार रविवार को हरदोई के एक कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने सहारनपुर में गठबंधन रैली के दौरान अखिलेश यादव और अजित सिंह के पीएम मोदी के ऊपर की गई बयानबाजी पर जवाब दिया. उन्होंने दोनों नेताओं को उन्हें बेस्ट मेंटल केस ऑफ पॉलिटिक्स कहा.

आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने विपक्षियों पर कसे तंज

आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने रविवार को अखिलेश यादव के दारुल उलूम को मोहब्बत का पैगाम बताने और बीजेपी के नफरत फैलाने के बयान पर तीखा जवाब देते हुए कहा कि इन लोगों को मेडिकल मेंटल और वैचारिक शुद्धि ऑपरेशन की जरूरत है. उन्होंने अजित सिंह के नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान को लेकर कहा कि विपक्षी नेताओं को उनको बड़ों की इज्जत का संस्कार मां-बाप से नहीं मिला.

हरदोई के गांधी भवन मैदान में नव वर्ष अभिनंदन समारोह में आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार भाग लेने आए. यहां उन्होंने अखिलेश यादव के बयान कि दारुल उलूम से मोहब्बत का पैगाम निकलता है और बीजेपी नफरत फैलाती है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा है कि इस देश के अंदर पिछले सालों में जो कांग्रेस और विपक्षी दल अपना भाईचारा भी स्थापित नहीं कर सके, उनको हर समय संघ परिवार से बीजेपी से नफरत-नफरत आती है. उनके मन, बुद्धि, आत्मा में स्वयं जहर और नफरत खुली है. वह जातिवाद की मजहबवाद की राजनीति करते हैं. मुझे लगता है कि इन लोगों का मेडिकल मेंटल और वैचारिक शुद्धि और ऑपरेशन की जरूरत है.

आगे उन्होंने कहा आज जितने भी विपक्षी नेता हैं, उनको बड़ों की इज्जत करने का संस्कार शायद मां-बाप से नहीं मिला. इसलिए जब चाहे, जो चाहे गाली-गलौज करेंगे. झूठ बोलेंगे. अगर संस्कार मिला होता तो क्या राहुल या प्रियंका अपने दादा की समाधि पर नहीं जाते पर उनको संस्कार नहीं मिला तो इसका दोष मोदी जी पर निकाल देना, यह उनका फैशन हो गया है. इसलिए 'दे यार बेस्ट मेंटल केस आफ पॉलिटिक्स' है.

Intro:आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000

स्लग-- आरएसएस प्रचारक अखिलेश यादव के दारुल उलूम और अजीत सिंह के मोदी को दिए बयान पर बोले बेस्ट मेंटल केस पॉलिटिक्स व्यक्तिवाद के सवाल पर मीडिया पर भड़के

एंकर--आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने आज अखिलेश यादव के दारुल उलूम को मोहब्बत का पैगाम बताने और बीजेपी के नफरत फैलाने के बयान पर तीखा जवाब देते हुए कहा कि इन लोगों को मेडिकल मेंटल और वैचारिक शुद्धि ऑपरेशन की जरूरत है वहीं उन्होंने अजीत सिंह के नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान को लेकर कहा विपक्षी नेताओं को उनको बड़ों की इज्जत का संस्कार मां-बाप से नहीं मिला साथ ही व्यक्तिवाद से जुड़ा सवाल पूछने पर वह मीडिया पर भड़कते नजर आए।


Body:vo- हरदोई के गांधी भवन मैदान में नव वर्ष अभिनंदन समारोह में भाग लेने आए आए आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार से जब सवाल किया गया आज अखिलेश यादव ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि दारुल उलूम से मोहब्बत का पैगाम निकलता है और बीजेपी नफरत फैलाती है ---इसके जवाब में उन्होंने कहा--- ऐसा है इस देश के अंदर पिछले सालों में जिस कांग्रेस में और विपक्षी दलों ने जो अपना भाईचारा भी स्थापित नहीं कर सके उनको हर समय संघ परिवार से बीजेपी से नफरत नफरत नफरत आती है उनके मन बुद्धि आत्मा में स्वयं जहर और नफरत खुली है वह जातिवाद की मजहब बाद की राजनीति करते हैं यहां के करोड़ों करोड़ों लोगों में आधे से ज्यादा हिंदुस्तान को प्यार और मोहब्बत मिलती है लेकिन इनको नफरत दिखाई देती है मुझे लगता है इन लोगों का मेडिकल मेंटल और वैचारिक शुद्धि और ऑपरेशन की जरूरत है।

vo-- आरएसएस प्रचारक से जब सवाल किया गया कि अजीत सिंह का एक बयान आया है कि मोदी जी झूठ बोलते हैं जब बच्चा छोटा होता है तो उसे सच बोलना सिखाया जाता है लेकिन मोदी जी के मां बाप ने उन्हें सच बोलना नहीं सिखाया-- इसके जवाब में उन्होंने कहा आज जितने भी विपक्षी नेता हैं उनको बड़ों की इज्जत करने का संस्कार शायद मां बाप से नहीं मिला इसलिए जब चाहे जो चाहे गाली गलौज करेंगे झूठ बोलेंगे अगर संस्कार मिला होता तो क्या राहुल या प्रियंका अपने दादा की समाधि पर नहीं जाते पर उनको संस्कार नहीं मिला तो इसका दोष मोदी जी पर निकाल देना यह उनका फैशन हो गया है और इसलिए दे यार बेस्ट मेंटल केस आफ पॉलिटिक्स है।


Conclusion:voc-- आर एस एस प्रचारक से जब सवाल किया गया अगला प्रधानमंत्री कौन होगा सारी दुनिया कह रही है सारे विपक्षी दल कह रहे हैं सवाल आर एस एस व्यक्तिवाद का विरोधी है इसके जवाब में उन्होंने मीडिया कर्मियों पर भडकते हुए कहा कि आपने प्रश्न यह किया है आप अपने प्रश्न को सुधार लीजिए तो उत्तर दे दूंगा आप ने सवाल पूछा है कि कौन व्यक्ति बनेगा आपने यह तो नहीं पूछा कौन पार्टी बनेगी आप स्वयं व्यक्तिवादी सवाल पूछ कर बेईमानी कर रहे हैं आप मीडिया में ट्विस्ट करेंगे आप बेईमान होंगे ऐसे बेईमानों को कोई उत्तर देने की जरूरत नहीं है सारी दुनिया कह रही है फर्स्ट रनर मोदी है।
Last Updated : Apr 7, 2019, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.