ETV Bharat / state

हरदोई: कुएं में गिरे सांड को ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू - villagers took out the bull from the well

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक कुएं में गिरे सांड को बचाने के लिए गांव वालों ने बचाव कार्य किया. इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने सांड को बचा लिया.

सांड को कुएं से बाहर निकाला.
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 1:31 PM IST

हरदोई: योगी सरकार ने आवारा गोवंशों को गोशाला में रखे जाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इसके बाद भी आवारा गोवंशों को लेकर हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आती रहती हैं. जनपद में कुंए में गिरे एक आवारा सांड का गांव के लोगों ने रेस्क्यू किया. अपनी जान की परवाह न करते हुए गांव के दो युवकों ने पहले कुएं में उतरकर सांड को रस्सी बांधी और उसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी में बंधे सांड को जीवित बाहर निकालकर उसकी जान बचाई.

सांड को कुएं से बाहर निकाला.

सांड को कुएं से बाहर निकाला

  • मामला हरदोई जिले के हरियावां गांव का है.
  • गांव के पोस्ट ऑफिस के सामने वर्षों से बंद पड़े कुएं में अचानक एक सांड गिर गया.
  • सूचना मिलने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.
  • लोगों ने सांड को निकालने में प्रशासन की मदद मांगी.
  • सरकारी मदद में देरी होती देख युवाओं ने खुद सांड़ को निकालने की ठान ली.
  • युवाओं ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कुएं में उतरकर सांड को निकालने की जद्दोजहद शुरू की.
  • पहले दो युवकों ने कुएं में उतरकर सांड के चारों तरफ रस्सी बांधी.
  • उसके बाद गांव के लोगों ने मिलकर भारी भरकम सांड को रस्सी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

हरदोई: योगी सरकार ने आवारा गोवंशों को गोशाला में रखे जाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इसके बाद भी आवारा गोवंशों को लेकर हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आती रहती हैं. जनपद में कुंए में गिरे एक आवारा सांड का गांव के लोगों ने रेस्क्यू किया. अपनी जान की परवाह न करते हुए गांव के दो युवकों ने पहले कुएं में उतरकर सांड को रस्सी बांधी और उसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी में बंधे सांड को जीवित बाहर निकालकर उसकी जान बचाई.

सांड को कुएं से बाहर निकाला.

सांड को कुएं से बाहर निकाला

  • मामला हरदोई जिले के हरियावां गांव का है.
  • गांव के पोस्ट ऑफिस के सामने वर्षों से बंद पड़े कुएं में अचानक एक सांड गिर गया.
  • सूचना मिलने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई.
  • लोगों ने सांड को निकालने में प्रशासन की मदद मांगी.
  • सरकारी मदद में देरी होती देख युवाओं ने खुद सांड़ को निकालने की ठान ली.
  • युवाओं ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कुएं में उतरकर सांड को निकालने की जद्दोजहद शुरू की.
  • पहले दो युवकों ने कुएं में उतरकर सांड के चारों तरफ रस्सी बांधी.
  • उसके बाद गांव के लोगों ने मिलकर भारी भरकम सांड को रस्सी की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
Intro:

Anchor --उत्तर प्रदेश सरकार के आवारा गोवंशों को गौशाला में रखे जाने के निर्देश है लेकिन उसके बाद भी आवारा गौवंशो को लेकर हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आती है। हरदोई जिले में कुए में गिरे एक आवारा सांड का गांव के लोगो ने रेस्क्यू किया है। अपनी जान की परवाह ना करते हुए गांव के दो युवको ने पहले कुए में उतर कर सांड के रस्सी बाँधी उसके बाद तमाम ग्रामीणों ने रस्सी में बंधे सांड को जीवित बाहर निकाल कर उसकी जान बचायी है।
Body:Vo--सांड के कुए से निकाले जाने की यह तस्वीरें हरदोई जिले के हरियावाँ गाँव की है।जहा युवाओं ने अपनी जान की परवाह न करते हुये वर्षो से बंद पड़े कुएं में उतरकर एक सांड का रेस्क्यू कर साँड़ की जिंदगी बचाई। दरअसल गाँव के पोस्ट ऑफिस के सामने वर्षो से बंद पड़े कुएं में अचानक एक साँड़ गिर गया। जिसे देख वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई लोगों ने साँड़ को निकालने में प्रशासन की मदद मांगी जिसमे देरी देखते हुये युवाओं ने अपने दम पर साँड़ को निकालने की ठान ली।जिसे अंजाम देने के लिए गांव के युवा अपनी जान की परवाह न करते हुए उस कुएं में उतरकर सांड को निकालने की जद्दोजहद करने लगे। सबसे पहले दो युवाओ ने कुए में उतरकर सांड के किसी तरह चारो तरफ रस्सी बाँधी उसके बाद गांव के लोगो ने मिलकर भारी भरकम साँड़ को रस्सी की मदत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Conclusion:Voc--उत्साही युवकों के साहस से एक बेजुबान की जान बच गई।
आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.