हरदोईः जिले में मिलावटी शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को बढ़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने सूचना पर संयुक्त छापेमारी कर मिलावटी शराब सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि गैंग का सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले गैंग का किया भंठाफोड़-
- जिले के पिहानी बस अड्डे का मामला.
- मौके पर पहुंच कर आबकारी विभाग की टीम और पुलिस ने मिलकर छापेमारी की.
- छापेमारी के दौरान 54 पेटी मिलावटी शराब और शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किए.
- साथ ही पुलिस ने 2430 पौआ देशी शराब भी जब्त किया.
- छापेमारी के दौरान मिलावटी शराब बनाने वाले गैंग के चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
- गैंग का सरगना मौके से फरार होने मे सफल रहा.
- गैंग का सरगना पूर्व ब्लॉक प्रमुख बताया जा रहा है.
पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी में 2430 पौआ देशी शराब बरामद हुई है. चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि गैंग का सरगना जेपी गुप्ता फरार हो गया है. इसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही शराब माफियाओं के इस नेटवर्क को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है.कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी