हरदोई: जनपद के कोतवाली देहात थाने का आईजी लक्ष्मी सिंह ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाने में खामी पाए जाने पर उन्होंने एक सिपाही को फटकार भी लगाई. आईजी मिशन शक्ति का निरीक्षण करने यहां पहुंची थीं. आईजी के साथ एसपी अनुराग वत्स व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
दरअसल, आईजी लक्ष्मी सिंह अचानक कोतवाली देहात थाने का निरीक्षण करने पहुंच गयीं. आईजी के अचानक पहुंचने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान उनके साथ एसपी अनुराग वत्स व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. कोतवाली देहात थाने में आईजी को सलामी दी गई. इस दौरान आईजी ने एक 2019 बैच के सिपाही को फटकार लगाते हुए सुधार की नसीहत दी. यहां से वह सीधे थाने का निरीक्षण करने पहुंच गईं.
आपदा शक्ति मोबाइल का हुआ गठन
आईजी ने कहा कि मिशन शक्ति को लेकर लगातार निरीक्षण किये जा रहे हैं. देखा जा रहा है कि कहीं कोई खामी तो नहीं है. उन्होंने बताया कि इसी के तहत आपदा शक्ति मोबाइल का भी गठन किया गया है. जिसकी पहुंच अब शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी होगी और पुलिस सूचना पर तुरंत पीड़ित के पास पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर तक सभी थानों में रिसेप्शन महिला हेल्प डेस्क की स्थापना हो जानी है. इसके तहत यहां पर आने वाले सभी आगंतुकों को बैठाया जाएगा. उनकी समस्या सुनी जाएगी और यहां पर सभी विभागों के अधिकारियों के नंबर भी मौजूद रहेंगे. जिससे उनकी समस्या का त्वरित निस्तारण किया जा सके. उन्होंने कहा कि जल्द ही टोकन पर्ची का भी सिस्टम किया जा रहा है. जिससे आने वाले पीड़ितों को भी सहूलियत मिलेगी.
सभी पीड़ितों को दिलाया जाएगा न्याय
लखनऊ में लगातार आत्मदाह के प्रयासों को लेकर उन्होंने कहा कि इस विषय पर वह कुछ टिप्पणी नहीं करना चाहती हैं, लेकिन उन्होंने अपनी रेंज में तमाम प्रयास किये हैं. जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके और ऐसी स्थिति सामने न आये.