हरदोईः थाना टडियावां इलाके में एक पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया. हत्यारोपी की निशानदेही पर महिला का शव बरामद कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
घरेलू विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या
- मामला हरदोई जिले के थाना टडियावां इलाके के भौंता कमालपुर गांव का है.
- यहां रहने वाले संजय शुक्ला ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
- 2 जनवरी को मृतका के पिता ने बेटी के गायब होने की तहरीर थाने में दर्ज कराई थी.
- पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था.
- घरेलू विवाद के चलते संजय शुक्ला ने पत्नी की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया.
- पुलिस की पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर महिला का शव बरामद किया.
- वहीं आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
मृतका के पिता ने सूचना दी थी कि उसके दामाद ने बेटी को गायब कर दिया है. इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर, मामले की जांच पड़ताल की गई और मृतका का शव, उसके पति संजय शुक्ला की निशानदेही पर बरामद किया गया. मृतका की हत्या घरेलू विवाद के चलते उसके पति ने ही की थी. हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
-नागेश मिश्रा, सीओ