हरदोई: जिले में होमगार्ड के जवानों की पहले से ही ड्यूटी कम करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब होमगार्डों ने पिछले छह महीने से मानदेय न मिलने के कारण एसपी दफ्तर पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे होमगार्डों की मांग है कि सरकार से बजट रिलीज होने के बाद भी पुलिस विभाग द्वारा उनका मानदेय नहीं मिला है. होमगार्डों के प्रदर्शन के बाद विभाग ने सरकार से होमगार्ड के वेतन के लिए धन की मांग का पत्र भेजा है.
दरअसल, जिले में करीब 750 होमगार्डों को पिछले छह महीने से मानदेय नहीं मिला है. इनका आरोप है कि शासन द्वारा उनका मानदेय जारी कर दिया गया है, लेकिन विभाग द्वारा उनका मानदेय नहीं दिया जा रहा है. अपने मानदेय की मांग को लेकर होमगार्डों ने एसपी दफ्तर पर प्रदर्शन किया. होमगार्डों की मांग को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने लेखाकार को बुलाकर उनके वेतन मानदेय के लिए शासन से मांग करने का पत्र भेजा है.
पिछले काफी समय से होमगार्डों को वेतन नहीं मिला है. हमारी मांग है कि वेतन दिया जाए. होली का समय है, ऐसे में लगातार ड्यूटी करने के बावजूद भी वेतन नहीं मिल रहा है, जिसे जल्द दिलाया जाना आवश्यक है.
-अरविंद सिंह, जिलाध्यक्ष, होमगार्ड संघहोमगार्डों का वेतन नहीं मिला है. इन लोगों की मांग है कि इनका वेतन दिलाया जाए, जिसके लिए सरकार को मांग पत्र भेजा गया है और इनका वेतन दिलाया जाएगा.
-कु. ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक