हरदोई: सदर एसडीएम स्वाति शुक्ला (Hardoi Sadar SDM Swati Shukla) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एसडीएम सीएमओ को कॉल डॉक्टरों को मैनर सिखाने की बात कहती हुई नजर आ रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, बताया जा रहा है कि एसडीएम अस्पताल में एक मरीज को देखने पहुंची थी. इसी दौरान एक डॉक्टर उनकी उपस्थिति में कुर्सी पर बैठ हुआ था, जिसके कारण वे भड़क उठी.
मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल वीणा गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में शनिवार को एक लड़की को भर्ती कराया गया था. उसने जहर खा लिया था, जिसके बाद उसे यहां भर्ती कराया गया था. उसी लड़की का बयान लेने एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला देर रात अस्पताल पहुंची. इस दौरान वहां पर मौजूद डॉ. चंद्रप्रकाश के व्यवहार से वे नाराज हो गईं.
इस रवैये के बाद एसडीएम स्वाति शुक्ला ने सीएमओ को कॉल किया और कहा कि इन लोगों को मैनर सिखा दीजिए, नहीं तो मैं कल लिखित रूप में डीएम साहब को रिपोर्ट भेजूंगी. इस बयान के बाद एसडीएम स्वाति शुक्ला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.
इस पूरे मामले पर एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला ने बताया कि वहां मौजूद डॉक्टर ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. जिस प्रकरण में वह गई थी, उसके बारे में डॉक्टर सही जानकारी नहीं दे रहे थे, जिस पर उनको गुस्सा आ गया और उन्होंने डॉक्टर को फटकार लगा दी.
यह भी पढ़ें: हरदोई डिपो में 4000 लीटर से ज्यादा के डीजल चोरी मामले में एमडी का कड़ा एक्शन