हरदोई: जिले में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने सड़कों पर निकलने वालों से पूछताछ की, इस दौरान बेवजह बाहर निकलने वालों को चौराहे की परिक्रमा कराई. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद पुलिस अफसरों ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए. अफसरों का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है, ताकि लोगों को इस तरह की सजा देने का सही वजह पता चल सके.
जिले में महिलाओं द्वारा परिक्रमा किए जाने की यह तस्वीरें कोतवाली क्षेत्र के सिनेमा चौराहे की है. जिसमें महिलाएं एक चौराहे की परिक्रमा करती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों द्वारा लॉकडाउन तोड़ने वालों को सजा दी जा रही है. दरअसल, ड्यूटी कर रहीं महिला पुलिसकर्मियों ने पहले लोगों से पूछताछ की. इस दौरान उचित जवाब न मिलने और लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने पर महिला पुलिसकर्मियों ने चौराहे की परिक्रमा करा कर उन्हें सजा दी.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ महिलाएं चौराहे का चक्कर काट रही हैं. महिला पुलिसकर्मी के द्वारा उन्हें यह सजा दी गई है. जानकारी के मुताबिक बेवजह सड़कों पर निकलने को लेकर यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है, इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.