हरदोई: पुलिस ने एक नई पहल की शुरुआत की है. रात्रि गश्त के दौरान सभी थानाध्यक्ष अपने क्षेत्रों जो ड्यूटी पर कार्यरत है. पुलिसकर्मियों और पीआरबी जवानों को चाय और बिस्किट खिलाएंगे. इससे न सिर्फ पुलिसकर्मियों की रात की गश्त अच्छी होगी और बल्कि थानाध्यक्षों के रात्रि गश्त में निकलने से पुलिसकर्मियों के मन में आत्मीयता बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें-लोग रो रहे हैं, केजरीवाल कुंभकरण की नींद सो रहे हैं: हंसराज हंस
रात्रि ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों को मिलेगा चाय और बिस्किट
- जिले में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने एक नई पहल की शुरुआत की है.
- विगत दिनों पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को अपने थाना इलाकों में अभिनव प्रयास करने के निर्देश दिए थे.
- इसकी शुरुआत पिहानी थाना इलाके के थानेदार एस के शुक्ला ने की है.
- रात्रि गश्त के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी पर तैनाती के समय चाय और बिस्किट खिलाने की शुरुआत की है.
- थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाकों में रात्रि गश्त के दौरान खुद निकलेंगे.
- थानाध्यक्ष ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को रात्रि में खुद चाय और बिस्कुट खिलाएंगे.
- इससे रात्रि गश्त अच्छी हो जाएगी साथ ही रात में पुलिसकर्मियों की चाय की चुस्की से नींद भी टूटेगी.
- आने वाली सर्दियों को देखते हुए इस प्रयास को सराहनीय माना जा रहा है.
विगत दिनों मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्रों में अभिनव प्रयास करने के निर्देश दिए थे. इसी के क्रम में पिहानी थाना अध्यक्ष के द्वारा नई पहल की शुरुआत की गई है. जिसे पूरे जिले में लागू कर दिया गया है. सभी थानाध्यक्ष अपने इलाकों में रात्रि गश्त के दौरान ड्यूटी पर निकलेंगे और पुलिसकर्मियों को खुद चाय और बिस्कुट खिलाएंगे इससे ना सिर्फ रात्रि गश्त अच्छी हो जाएगी. बल्कि पुलिस कर्मियों के बीच में आपसी आत्मीयता भी बढ़ेगी.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक