हरदोई: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था बरकरार रखने के उद्देश्य से अवैध असलहों फैक्ट्रियों और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने एक गांव में गन्ने के खेत में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान पुलिस को काफी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण मिले. साथ ही तीन बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया. इस छापेमारी के दौरान एक साथी फरार हो गया. उसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है.
पंचायत चुनाव के मद्देनजर की गई छापेमारी
शाहाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर छापेमारी की. इस दौरान एक असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 5 तमंचे, एक बंदूक और 315 बोर के 9 कारतूस के साथ 12 बोर के 5 कारतूस बरामद किए हैं. शाहाबाद पुलिस ने हीरोली गांव में छापेमारी करते हुए राधेश्याम, रमेश और विनोद को गिरफ्तार किया. वहीं, विनोद पुत्र रामस्वरूप फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना शाहाबाद क्षेत्र में एक शस्त्र फैक्ट्री गन्ने के खेत में संचालित हो रही थी. मौके से शाहाबाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ रामपुर और मुरादाबाद जनपदों में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने के मुकदमे दर्ज हैं. मौके से पुलिस ने 5 अवैध तमंचे, एक बंदूक और अर्ध निर्मित असलहा बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें-32 लाख की अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार