हरदोई: जिले के संडीला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्वॉट टीम व सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में संडीला के बरौनी पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर चार शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी की गई है. इन चारों के ऊपर जिले के कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. हरदोई पुलिस को इन शातिरों की लम्बे समय से तलाश थी.
शातिर लुटेरों पर दर्ज है दर्जनों मुकदमे-
- जिले के संडीला थाना क्षेत्र में बरौनी क्रासिंग के पास से पुलिस ने चार शातिर लुटेरे अमन,सौरभ, राजू और अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है.
- चारों शातिरों पर जिले के तमाम थानों में लूट-पाट व चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
- कुछ दिन पूर्व शातिरों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया था, इसके बाद इन शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था.
- जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा शातिरों गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया है.
- पुलिस ने इन शातिर लुटेरों के पास से करीब एक लाख कीमत के जेवर, 5 हज़ार की नकदी और व अवैध असलाह बरामद किया है.
आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहे थे. बीती 11 तारीख आरोपी के द्वारा संडीला में एक बाइक सवार जो अपने पत्नी के साथ जा रहा था. महिला का पर्स लूट कर फरार हो गए थे. घटना के बाद पुलिस की संयुक्त टीमें गठित कर शातिरों की घेराबंदी कर दी गयी थी. संडीला पुलिस द्वारा चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पकड़े गए चारों अपराधियों के खिलाफ कई थानों में दर्जनों मुकदमा दर्ज है.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी हरदोई