ETV Bharat / state

हरदोई: अब परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के दस्तावेजों की होगी जांच

अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाओं के दस्तावेजों का सत्यापन करवाया गया था. उसी प्रकार जिले के शिक्षा विभाग और प्रशासन ने सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन कराए जाने की रणनीति तैयार की है.

परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों के दस्तावेजों की होगी जांच
परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों के दस्तावेजों की होगी जांच
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 7:54 PM IST

हरदोई: जिले में अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक और शिक्षिकाओं के दस्तावेजों का सत्यापन करवाया गया था. वहीं जिले के शिक्षा विभाग और प्रशासन ने सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन कराए जाने की रणनीति तैयार की है.

जिले में भी हाल ही में सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापित करवाए थे. हालांकि सत्यापन में कोई भी गड़बड़ी नहीं पाई गई, लेकिन अनामिका शुक्ला प्रकरण में एक ही युवती के नाम से 25 अलग-अलग जिलों के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में लोग नौकरी कर शिक्षा विभाग को चूना लगा रहे थे. इससे पूरे सूबे में खलबली मची हुई है और इस प्रकार का फर्जीवाड़ा भविष्य में न होने पाए, इसके लिए शिक्षा विभाग भी पुरजोर ढंग से लगा हुआ है.

दस्तावेजों की होगी जांच

शिक्षा विभाग अब परिषदीय विद्यालयों में भी इस प्रकार का कोई फर्जीवाड़ा तो नहीं चल रहा, इसकी पड़ताल करने के लिए रणनीति तैयार की है. इसके तहत जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग के जिम्मेदारों की एक संयुक्त टीम बनाई गई है जो जिले में मौजूद 4 हजार से अधिक परिषदीय विद्यालयों की जांच करेंगे.

अन्य पहलुओं पर भी होगी जांच

बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने जानकारी दी कि कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सत्यापन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. अब शासन के निर्देशानुसार जिले में एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक और बीएसए की संयुक्त टीम को गठित किया गया है, जो परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक और शिक्षिकाओं के दस्तावेजों के सत्यापन के साथ ही अन्य जरूरी जांच-पड़ताल करेगी.

हरदोई: जिले में अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक और शिक्षिकाओं के दस्तावेजों का सत्यापन करवाया गया था. वहीं जिले के शिक्षा विभाग और प्रशासन ने सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन कराए जाने की रणनीति तैयार की है.

जिले में भी हाल ही में सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापित करवाए थे. हालांकि सत्यापन में कोई भी गड़बड़ी नहीं पाई गई, लेकिन अनामिका शुक्ला प्रकरण में एक ही युवती के नाम से 25 अलग-अलग जिलों के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में लोग नौकरी कर शिक्षा विभाग को चूना लगा रहे थे. इससे पूरे सूबे में खलबली मची हुई है और इस प्रकार का फर्जीवाड़ा भविष्य में न होने पाए, इसके लिए शिक्षा विभाग भी पुरजोर ढंग से लगा हुआ है.

दस्तावेजों की होगी जांच

शिक्षा विभाग अब परिषदीय विद्यालयों में भी इस प्रकार का कोई फर्जीवाड़ा तो नहीं चल रहा, इसकी पड़ताल करने के लिए रणनीति तैयार की है. इसके तहत जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग के जिम्मेदारों की एक संयुक्त टीम बनाई गई है जो जिले में मौजूद 4 हजार से अधिक परिषदीय विद्यालयों की जांच करेंगे.

अन्य पहलुओं पर भी होगी जांच

बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने जानकारी दी कि कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सत्यापन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. अब शासन के निर्देशानुसार जिले में एडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक और बीएसए की संयुक्त टीम को गठित किया गया है, जो परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षक और शिक्षिकाओं के दस्तावेजों के सत्यापन के साथ ही अन्य जरूरी जांच-पड़ताल करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.