हरदोईः जिले में अभियान 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' तेजी से चलाया जा रहा है. लेकिन संबंधित अधिकारियों में से कुछ एक की उदासीनता के चलते इस अभियान को बढ़ावा नहीं मिल पा रहा है. खासतौर पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आए दिन संज्ञान में आ जाती है. जिस पर जिलाधिकारी ने जिम्मेदारों की क्लास लगाते हुए अभियान को सफल बनाए जाने के लिए सभी को निर्देशित किया.
जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक-
- जिले में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक की.
- जिलाधिकारी ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को उनकी लापरवाही के लिए जमकर फटकार लगाई.
- इस दौरान निजी अस्पतालों, संस्थाओं में हो रही भ्रूण हत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए रणनीति बनाने के निर्देश दिये गए.
- वहीं शिक्षा विभाग को बेटियों की पढ़ाई को लेकर विभाग को लापरवाही न बरतने के आदेश दिए.
- जिलाधिकारी ने बेटियों के जन्म पर पेड़ लगाने की मुहिम को जोर भी दिया .
इसे भी पढ़ेः- सीएम योगी ने गोरखपुर को 55.30 करोड़ रुपये की दी सौगात
अभियान को सफल बनाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही 'बेटी बगीचा' मुहिम को पुनः शुरू किए जाने पर भी जोर दिया गया. जिले में हो रही भ्रूण हत्याओं पर भी अंकुश लगाया जाएगा. सभी सरकारी योजनाओं के लाभ से जिले की कोई भी बालिका वंचित न रह जाए, इसका भी ध्यान रखा जाएगा.
-पुलकित खरे, जिलाधिकारी