रदोई: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच हरदोई जिले के लिए एक अच्छी खबर है. हरदोई जिला अब कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुका है. इलाज के बाद जिले के सभी कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
जिले में दादरी से जमात में शामिल होकर लौटा एक युवक और एक जमाती के संपर्क में आने वाले मदरसा में पढ़ाने वाला एक शिक्षक कोरोना संक्रमित पाये गये थे. दोनों को सीतापुर जिले के खैराबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां दोनों का इलाज चल रहा था.
अब दोनों संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोनों मरीजों को हरदोई लाकर 14 दिनों के लिए क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. क्वारंटीन की अवधि खत्म होने के बाद दोनों को उनके घर भेज दिया जाएगा.
दिल्ली के दादरी से जमात में शामिल होकर लौटा युवक जिले के पिहानी कस्बा का रहने वाला है. जबकि जमाती के संपर्क में आने वाला मदरसा शिक्षक बिलग्राम का रहने वाला है. दोनों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीतापुर जिले के खैराबाद में एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. फिलहाल दोनों को 14 दिनों के लिए केटीएस में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा. इसके बाद दोनों को उनके घर भेज दिया जाएगा.
जनपद में अभी तक दो कोरोना वायरस मरीज पाए गए थे. जिन्हें सीतापुर जिले के खैराबाद अस्पताल में रखा गया था. दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद अब हरदोई जनपद कोरोना मुक्त हो गया है. कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है.संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, हरदोई