हरदोई: जिले में लोगों को घर बैठे ही राशन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए राशन विक्रेताओं, फल विक्रेताओं, दूध विक्रेताओं और सब्जी विक्रेताओं को चिन्हित कर लिया गया है. उनके नंबर भी जारी कर दिए गए हैं, जिसके चलते अब लोगों को घर बैठे राशन उपलब्ध हो सकेगा. इसके अलावा खाद बीज की दुकान खुली रहेंगीं, ताकि किसानों के सामने किसी भी तरह की कोई समस्या न हो.
लॉकडाउन में लोग घर में रहें इसके लिए प्रशासन ने आवश्यक वस्तुओं की घर-घर सप्लाई के लिए राशन विक्रेताओं, दूध विक्रेताओं, फल विक्रेताओं और दवा विक्रेताओं को चिन्हित किया है. उनके नंबर वॉर्ड वार सरकुलेट किए गए हैं, ताकि लोगों को आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो. लिहाजा फल विक्रेता, दवा विक्रेता, राशन विक्रेता, सब्जी विक्रेता और दूध विक्रेता घर-घर लोगों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराएंगे. इसके अलावा कृषि कार्य हेतु खाद बीज की दुकानों पर खरीदारी के लिए छूट दी गई है, जिसके चलते किसान अपनी जरूरत का खाद बीज पा सकेंगे. अपने फसलों को बो सकेंगे और अपनी पैदावार कर सकेंगे. यही नहीं अगर उन्हें जरूरत की सामग्री उपलब्ध नहीं हो रही है तो वह कंट्रोल रूम नंबर पर फोन कर जरूरत का सामान प्राप्त कर सकते हैं.
डीएम बोले घर से बाहर न निकलें लोग
डीएम पुलकित खरे ने कहा कि घर-घर सुविधा शुरू की गई है, ताकि लोग घरों से बाहर न निकले. उन्हें जरूरत का सामान घर पर ही मुहैया हो सके, इसके लिए आवश्यक वस्तुओं की विक्रेताओं के नंबर घर-घर सर्कुलेट किए गए हैं. इसके अलावा खाद बीज की दुकानें खुली रहेगी, ताकि कृषि कार्य हेतु लोग अपनी जरूरत की खाद और बीज ले सकें.